दरभंगा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित जिला शांति समिति की बैठक में दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने कहा कि होली और जुमे की नवाज एक ही दिन पड़ गई है।इसलिए हिन्दू भाई साढ़े बारह से दो बजे तक होली को रोक दें। मेयर अंजुम आरा ने कहा कि क्योंकि होली थोड़ा आगे पीछे भी खेला जा सकता है लेकिन जुमे की नवाज का समय आगे पीछे नहीं किया जा सकता है। मेयर अंजुम आरा ने कहा कि होली और रमजान पहले भी कई बार एक ही दिन मनाया जा चुका है। इसलिए उन्होने शहरवासियों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनो त्योहारों को लोग खुशी पूर्वक मनावें। नगर निगम की तरफ साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है।
Trending Videos
दो घंटे होली को रोकने की बताई वजह
दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने बैठक से निकल कर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि पर्व त्योहार में झगड़ा कोई नहीं करना चाहता है। दो चार लोग असामाजिक तत्वों के रहने के कारण यह सब होता है। मेयर ने कहा कि दरभंगावासियों को कुछ भी ऐसा लगता है तो जिला प्रशासन से मदद लीजिए ताकि कोई भी दुर्घटना होने से बच सके। जुमे की नवाज और होली एक ही दिन होने के कारण हमलोग प्रशासन के माध्यम से तरकीब निकाला है कि साढ़े बारह से दो बजे तक होली को रोका जाय या ब्रेक दिया जाय। चूंकि जुमा का समय आगे जा नहीं सकता है। जैसे रमजान में मुहर्रम पड़ गया है तो थोड़ा टाइम टेबल चेंज किया है। सभी लोग से आग्रह यही रहेगा कि साढ़े बारह से दो बजे के बीच मस्जिद और जहां लोग नवाज पढ़ने जाते है वहां पर थोड़ा दूरी बनाए रखने का पहल किया जाना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें – https://www.amarujala.com/bihar/kosi/bihar-news-young-man-brutally-murder-in-madhepura-corn-field-private-part-mutilated-bihar-police-investigation-kosi-news-c-1-1-noi1373-2715403-2025-03-11
डीएम ने कहा दोनों मनाएंगे एक साथ
होली और जुमे की नवाज के मामले पर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा कि होली और रमजान के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। वहीं मेयर के द्वारा दिए गये बयान पर कहा कि इससे पहले भी होली और रमजान एक साथ मनाया गया है। इस वर्ष भी जिले के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण होली और जुमे की नवाज अदा करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होली के दिन डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।