Hamas built a tunnel of death, Israel will demolish it

    0
    66

      Hamas ने बनाई मौत की सुरंग, Israel करेगा ध्वस्त

    जो Israel गाजा पट्टी को बिजली, खाना और पानी देता था उसी Israel पर Hamas का ये हमला साफ-साफ उसकी आतंकी फितरत को दिखाता है…Hamas के आतंकी 7 अक्टूबर से लेकर अब तक रुक-रुक हमला कर रहे हैं…इसके लिए उन्होंने ऐसी खास प्लानिंग की है जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग है…Hamas के आतंकियों ने रिहयाशी इलाकों के नीचे टनल में पूरा शहर बसा रखा है…क्या है हमास के इस शहर की कहानी…आज हम आपको विस्तार से बताएंगे…

    Israel के पलटवार से पस्त हुए Hamas के आतंकी सुरंग में दुबक कर बैठ गए हैं…लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर उस सुरंग में क्या है जो Israel के घातक हमले से भी बचाता है…Hamas के आतंकियों के लिए वो सुरंग सुरक्षित ठिकाना क्यों है…आपको बता दें कि कंक्रीट और पत्थरों से बनी ये सुरंग जमीन के अंदर पूरा शहर है जिसके पूरे गाजा में दर्जनों एक्सेस पॉइंट हैं और सबसे बड़ी बात ये कि इस सुरंग को खास मकसद से गाजा में रिहाइशी इलाकों के नीचे बनाया गया है…Hamas के आतंकियों को पता है कि Israel कभी रिहाइशी इलाकों पर हमला नहीं करेगा जिससे ये सुरंग उनके लिए हमेशा एक सुरक्षित ठिकाना रहेगा.. 

    सुरंग की दीवारों पर रॉकेट को लटकाकर रखा जाता है…यानि ये सुरंग Hamas के हथियारों का गढ़ है…इसी सुरंग से निकलकर Hamas आतंकी Israel पर हमला करके फिर अंदर छिप जाते हैं…ये सुरंग इतनी बड़ी है कि यहां हजारों लोग रह सकते हैं…यानि हथियारों के साथ-साथ ये सुरंग आतंकियों का भी गढ़ है…एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सुरंग को बनाने में 5 करोड़ डॉलर की लागत आई थी…इस सुरंग का एक एक्सेस प्वाइंट समंदर के तट तक है जहां से हमास हथियारों को उत्तरी गाजा तक लाता है और Israel पर हमला करता है…लेकिन अब Hamas के आतंकियों की जान यहां भी नहीं बचने वाली….क्योंकि गाजा पट्टी पर जिस तरह से Israel हमला कर रहा है ये पूरा इलाका खाली हो चुका है…ऐसे में अब सुरंगों, बंकरों और तहखानों को उड़ाने की बारी है…

    Hamas की सुरंगों को नष्ट करने के लिए Israel बंकर बस्टर बम का उपयोग कर रहा है…इस बम का नाम है GBU-72…ये एक अत्याधुनिक 2268 किलोग्राम का गाइडेड बम है…ये तहखाने, बंकर या सुरंगों को उड़ाने के लिए ही बनाया गया है….ये बम पहले जमीन में छेद करता है…फिर कुछ फीट अंदर जाकर विस्फोट करता है

    एक बार फिर Israel के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हम ये युद्ध नहीं चाहते थे, इसे बेहद क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया,  इस युद्ध की शुरुआत इजरायल ने नहीं की थी, लेकिन इसे खत्म अब Israel करेगा, Hamas समझ जाएगा कि हम पर हमला करके उसने ऐतिहासिक गलती की है, हम ऐसी कीमत वसूलेंगे जिसे आने वाले दशकों तक वे और Israel के दूसरे दुश्मन याद रखेंगे…यानि Israel की तरफ से ये युद्ध तभी खत्म होगा जब Hamas के आतंकियों का और विश्व के नक्शे से गाजा पट्टी की खात्मा ना हो जाए…

     #hamas #israel #gazapatti #war #tunnel

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here