America’s gunpowder gift to Ukraine, angry Putin threatened to face consequences

HomeBlogAmerica's gunpowder gift to Ukraine, angry Putin threatened to face consequences

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

  यूक्रेन को America का बारूदी गिफ्ट, गुस्साए पुतिन ने दी अंजाम भुगतने की धमकी

बीते डेढ़ साल से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है…इस महायुद्ध में जितना विनाश यूक्रेन का हुआ तकरीबन उतना ही नुकसान रूस को उठाना पड़ा है…दुनिया देख रही है कि सबसे ज्यादा यूक्रेन की हालत पस्त है…लेकिन बाइडेन जेलेंस्की को मदद के नाम पर बारूद की ऐसी खेप दे रहे हैं जिसकी आग में यूक्रेन का झुलसना तय है…

24 फरवरी 2022 से शुरू हुए इस महायुद्ध के शुरुआती दिनों से ही America Ukraine के साथ खड़ा है…हथियारों की ऐसी-ऐसी खेप पहुंचा रहा है जो दुनिया को सिर्फ और सिर्फ महाविनाश की ओर ले जाएंगी…इसी कड़ी में अब सुपर पावर America यूक्रेन को मदद के नाम पर विनाश का वो अस्त्र दे रहा है जिससे रूसी सेना की सांसे थम गई हैं…सहायता पैकेज के रूप में यूक्रेन को जो हथियार दे रहा है उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है…

रूस को करारा जवाब दने के लिए America यूक्रेन को अब्राम्स टैंक देने वाला है जो इस साल के अंत तक यूक्रेन को मिल जाएंगे…इसके साथ ही रॉकेट लॉन्चर के लिए गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम भी यूक्रेन पहुंचेंगे…सहायता पैकेज के रूप में गोला-बारूद और कम्युनिकेशन इंस्ट्यूमेंट भी यूक्रेन को मिलेंगे लेकिन जो सबसे खतरनाक हथियार है वो है डिप्लीटेड यूरेनियम से लैस गोला-बारूद…इससे भारी सुरक्षा कवच को भेदा जा सकता है…जिसको लेकर विवाद के साथ-साथ विनाश की भी आहट है…क्योंकि डिप्लीटेड यूरेनियम गोला-बारूद जंग का किस्सा बदलने की ताकत रखते हैं 

America जो गोला-बारूद यूक्रेन भेजने वाला है वो अमेरिका के अब्राम टैंकों से फायर किया जा सकता है…इन हथियारों का इतिहास विध्वंसक रहा है…जब भी जंग के मैदान में इनकी एंट्री हुई है…सिर्फ और सिर्फ महाविनाश देखने को मिला है…डिप्लीटेड यूरेनियम बाय-प्रोडक्ट के तौर पर निकलता है…ये यूरेनियम का लो-लेवल आइसोटोप है…इनमें यूरेनियम की मात्रा कम होती है…इसका इस्तेमाल गोलों में किया जाता है जिसकी डेन्सिटी बहुत ज्यादा होती है…डिप्लीटेड यूरेनियम रेडियोएक्टिव होता है…इसके कण लंबे समय तक मिट्टी और हवा में मौजूद रह सकते हैं…डिप्लीटेड यूरेनियम से लैस गोला-बारूद महातबाही मचाते हैं….कम यूरेनियम वाले इस तरह के हथियारों को लेकर कई बार पूरी दुनिया में बहस हो चुकी है…इंटरनेशनल कोलिशन ने यूरेनियम वाले हथियारों को बैन करने की भी मांग की थी…यूरेनियम वाले ये हथियार कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों को स्प्रेड करते हैं… 

सवाल ये है कि क्या पुतिन America की इस चाल पर चुप बैठेंगे…रूस का अगला कदम क्या होगा…इस बीच व्हाइट हाउस ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया ने रूस को 1000 से ज्यादा कंटेनरों में सैन्य उपकरण और युद्ध सामाग्री पहुंचाई है…हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह राष्ट्रपति किम जोंग उन रूस यात्रा पर गए थे…संभावना है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच योजना पर चर्चा की गई होगी…यानि अमेरिका की इस चाल पर पुतिन का पलटवार तैयार है…

 #uranium #weapon #missile #tanks

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon