Effect of Mohan ‘Raj’ started visible in MP… Shivraj Singh Chauhan’s most ‘special’ holiday
राजनीति में कोई भी परमानेंट दुश्मन नहीं होता…जिस तरह से ये कहावत आए दिन चरितार्थ होती रहती है उसी तरह ये भी बात 16 आने सच है कि राजनीति में कोई भी अपना सगा नहीं होता…समय आने पर हर कोई अपना रंग दिखाने लगता है यानि अपने फायदे की करता है…जिससे उसकी प्रगति में कोई रुकावट ना आए…कुछ ऐसी ही तस्वीरें मध्य प्रदेश से आ रही हैं…15 साल से ज्यादा सूबे की सत्ता में काबिज रहने के बाद Shivraj Singh Chauhan के राज का अंत हो गया है…राज्य का राजा बदल गया है…हाई कमान के आदेश से डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हो चुके हैं…जिसके साथ ही शुरू हो गया है राजनीति का असल खेला…
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने हिसाब से प्रशासनिक जमावट शुरू कर दी है…वो चीजें जिनसे वो असहज महसूस कर रहे हैं वो सब बदल रहे हैं…कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को बदला था…Shivraj Singh Chauhan के राज में कथित तौर पर हाशिए पर गए IAS राघवेंद्र सिंह को अपना प्रमुख सचिव बनाया और अब बड़ा बदलाव जनसंपर्क विभाग में किया है…जनसंपर्क विभाग की कमान शिवराज सिंह चौहान के खास अधिकारी मनीष सिंह संभाल रहे थे…शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसर रहे मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त के पद से हटा दिया गया है…उनकी जगह विवेक पोरवाल जनसंपर्क आयुक्त बने हैं…इनकी नियुक्ति के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जनसंपर्क विभाग में आने वाले समय में और भी बड़े बदलाव होंगे…यह काफी अहम मंत्रालय है और साथ ही सरकार की इमेज गढ़ने की जिम्मेदारी भी इसी मंत्रालय पर होती है…
2009 बैच के आईएएस अफसर मनीष सिंह की पोस्टिंग अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन के रूप में हुई है…जनसंपर्क के साथ-साथ उन्हें मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के MD पद से भी हटा दिया गया है…उनकी जगह पर 1993 बैच के IAS अधिकारी नीरज मंडलोई को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है…
2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह की गिनती सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसरों में होती है… कोविड के टाइम इंदौर में बिगड़े हालात को संभालने की जिम्मेदारी CM शिवराज ने मनीष सिंह को ही सौंपी थी…इसके बाद उनके नेतृत्व में इंदौर में इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ था…जिससे शिवराज की गुड बुक में वो टॉप पर पहुंच गए थे…यही बात नए CM साहब को चुभ रही थी…
चुनाव से ऐन पहले जनसंपर्क विभाग के आयुक्त राघवेंद्र सिंह को हटाकर मनीष सिंह को यहां लाया गया था…इसके बाद जनसंपर्क विभाग की कमान पूरी तरह से उन्होंने अपने हाथों में ले लिया था…मोहन यादव के CM बनने के छह दिन बाद ही उनकी छुट्टी हो गई है…इससे साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में शिवराज सिंह चौहान के समय में पॉवर कॉरिडोर के हिस्सा रहे अधिकारियों की अहम पदों से छुट्टी होगी…शिवराज सिंह की सत्ता जाने के बाद ये सब तो होना ही था…
#politics #madhyapradesh #shivrajsinghchauhan #mohanayadav #chiefminister #raghavendrasingh #government #2023 #india #airrnews