स्नाइपर की गोली से बचने के बाद ही सही, अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है…विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में हुए पार्टी कन्वेंशन में ट्रम्प को डेलिगेट्स के 2387 वोट मिले…उम्मीदवार चुने जाने के लिए उन्हें 1215 वोटों की जरूरत थी, जिसके कहीं ज्यादा ट्रंप को वोट मिले. डेलिगेट्स के 2387 वोटों से ट्रंप की पॉपुलरिटी का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है…-Donald Trump Attacked
13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया में हुए हमले के बाद यह पहला मौका था जब ट्रम्प सार्वजनिक मंच पर नजर आए…उनके कान पर पट्टी बंधी थी…गोली लगने के 48 घंटे बाद पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके ट्रंप का दर्द कुछ कम जरूर हुआ होगा…सम्मेलन में ट्रम्प के पहुंचते ही समर्थकों ने ‘USA-USA’ के नारे लगाए…साथ ही हवा में मुट्ठी लहराते हुए लोग ‘फाइट-फाइट’ कहते नजर आए…दरअसल शनिवार को गोली लगने के बाद ट्रम्प ने हवा में मुट्ठी लहाकर फाइट-फाइट कहा था, जिससे ट्रंप ये साबित करना चाहते थे कि इस गोलीबारी से मैं नहीं डरने वाला, फाइट करता रहूंगा…-Donald Trump Attacked
कन्वेंशन में ट्रम्प के साथ उनके बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर भी मौजूद रहे…सम्मेलन खत्म होने के बाद जब ट्रम्प वहां से जाने लगे तो लोगों ने ‘वी लव ट्रम्प’ के नारे भी लगाए…इस दौरान कुछ समर्थकों की आंखें भी नम हो गईं…हालांकि कन्वेंशन में ट्रम्प ने एक बार भी खुद को गोली का जिक्र नहीं किया…जो समर्थकों के सामने उनकी छवि को और मजबूत करती है…-Donald Trump Attacked
जहां एक ओर ट्रंप को उनकी पार्टी ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है वहीं रिपब्लिकन पार्टी से उप-राष्ट्रपति पद के लिए 39 साल के जेम्स डेविड वेंस के नाम का ऐलान किया गया है…कन्वेंशन में किसी भी डेलिगेट ने वेंस का विरोध नहीं किया…वेंस 2022 में पहली बार ओहायो से सीनेटर चुने गए थे…उन्हें ट्रम्प का करीबी माना जाता है और अब उप-राष्ट्रपति पद के लिए उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है…हालांकि, ट्रम्प समर्थक बनने से पहले 2021 तक वेंस उनके कट्टर विरोधी हुआ करते थे…2016 में एक इंटरव्यू में वेंस ने ट्रम्प को निंदा के योग्य कहा था..उनके स्वभाव और लीडरशिप स्टाइल पर भी सवाल उठाए थे…फिर 2021 में उन्होंने इसके लिए ट्रम्प से माफी मांगी…साथ ही रिपब्लिकन पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी…इसके बाद वेंस ट्रम्प के करीबी बन गए…
रिपब्लिकन पार्टी से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 2 भारतवंशियों के नाम भी सामने आए थे…इनमें विवेक रामास्वामी और निक्की हेली शामिल थे…दोनों ही नेता रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में ट्रम्प के खिलाफ खड़े हुए थे…बाद में चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था…इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विवेक उप-राष्ट्रपति के लिए ट्रम्प की पहली पसंद होंगे…हालांकि पूर्व राष्ट्रपति ने भारतवंशी उम्मीदवारों को नकारते हुए वेंस को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुना है…खास बात ये है कि वेंस की पत्नी ऊषा चिलुकूरी वेंस भी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं…
रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया है…
क्या ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी को जीत दिला पाएंगे?
वेंस के अवाला और कौन हो सकता था उम्मीदवार?
#trump #election2024 #america #president#trump #maga #donaldtrump #usa #republican #conservative #america #biden #politics #makeamericagreatagain #covid #trumptrain #memes #kag #joebiden #trumpsupporters #election #keepamericagreat #freedom #trumpmemes #democrats #republicans #democrat #meme #coronavirus #liberal #vote #americafirst #blacklivesmatter #blm#airrnews