आज के शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही बीएसई का मार्केट कैप 450 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज होने में सफल रहा है। – Decrease in Share Market
बजट पेश होने के बाद से भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट का सिलसिला गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी देखने को मिला है. हालांकि निचले लेवल से आज के सत्र में बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार ये गिरावट देखने को मिली है. आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों से रौनक गायब हो गई. आज का कारोबार खथ्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 80039 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 24,406 अंकों पर क्लोज हुआ है. – Decrease in Share Market
शेयर बाजार में उछल-कूद करने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स 6.17 फीसदी, एल एंड टी 2.94 फीसदी, सन फार्मा 2.81 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.67 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी, पावर ग्रिड 0.61 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.59 फीसदी, टीसीएस 0.39 फीसदी, एचसीएल टेक 0.23 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एक्सिस बैंक का शेयर 5.19 फीसदी, नेस्ले 2.49 फीसदी, आईसीआईसीआई 2.02 फीसदी, टाइटन 1.95 फीसदी, टाटा स्टील 1.78 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.21 फीसदी, आईटीसी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टर अपडेट
आज के व्यापार में ऑटो, फार्मा, ऊर्जा, मीडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और तेल और गैस क्षेत्र के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बैंकिंग, उपभोक्ता उपकरण, धातु, एफएमसीजी, आईटी शेयर गिरकर बंद हुए। आज के व्यापार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी कमजोरी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ और 17 गिरकर बंद हुए।
बाजार मूल्य में तेजी आई
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार के मार्केट वैल्यू में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 449.92 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 449.42 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 50,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी आई है.#stockmarketeducation #marketnews #share #trader #invest #financialfreedom #nseindia #sharebazar #technicalanalysis #mutualfunds #stockmarkets #forex #warrenbuffet #cryptocurrency #entrepreneur #zerodha #shares #ipo #startupindia #daytrader #investingtips #wealth #equity #bitcoin #bseindia #market #businessnews #mumbai #investors #daytrading # airrnews