Crazy Tanashah’s wife’s dangerous pendant, operates missile from the neck

0
102

सनकी तानाशाह की पत्नी का खतरनाक Pendant, गले से ऑपरेट करती है मिसाइल 

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन जितना सनकी है उसका परिवार भी उतना ही खतरनाक है…उसकी क्रूर कहानियों से जहां देश की जनता थर्राती है वहीं बेटी भी क्रूरता की ट्रेनिंग ले रही है…तानाशाह की उत्तराधिकारी मानी जा रही है वहीं उसकी पत्नी गले में ऐसा Pendant पहनती है जो पल भर में पूरी दुनिया को खाक करने का दम रखती है…क्या है तानाशाह की बीवी के इस Pendant में…क्यों है ये जानलेवा…आज हम इस वीडियो में इसी की चर्चा करेंगे…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम के तीन बच्चे हैं और उसकी पत्नी का नाम है री सोल-जू…अपने तानाशाह पति किम जोंग उन के साथ साए की तरह रहने वाली री सोल-जू भी रहस्यों की राह पर चलती है…उसका जीवन भी सनकी तानाशाह की तरह क्रूरता और सनक से भरा है…हम सभी जानते हैं कि आए दिन किम ऐसे-ऐसे फरमान देश की जनता पर थोपता है जिसे ना मानने पर मौत की सज़ा दे दी जाती है और इसमें उसकी बीवी पूरा साथ देती है…

किम और सोल की शादी कब हुई इसके बारे में ठीक-ठीक जानकारी कभी सामने नहीं आई…2012 में अचानक सरकारी मीडिया ने ऐलान किया कि सोल किम की पत्नी है…कोरिया की एक एंकर री चुन ने री सोल जू के फर्स्‍ट लेडी बनने की घोषणा की थी…तब से ही वो पति की तानाशाही को पूरी तरह से सपोर्ट कर रही है…किम के मौत बांटने वाले फरमान की लिस्ट तैयार करती है…

हाल ही में किम और उसकी पत्नी के बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण कार्यक्रम में देखा गया था…जहां री सोल जू ने गले में ऐसा पेंडेंट पहना था जिसे देखकर हर कोई हैरान है…मिसाइल की तरह दिखने वाले इस पेंडेंट को लेकर कहा जा रहा है कि

किम की पत्नी के गले में ये मिसाइल के आकार का पेंडेंट उत्तर कोरिया के मिसाइल सेंटर का एक्सेस है…इसी पेंडेंट से री सोल जू किसी भी मिसाइल को दाग सकती है…

इसका आकार ह्वासोंग -17 ICBM मिसाइल जैसा था जो दुनिया की सबसे बड़ी लिक्विड फ्यूल वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है…मिसाइल के आकार के पेंडेंट वाले इस नेकलेस को न्यू-लेस कहा जा रहा है…जो युद्ध के समय मिसाइलों का पता लगाने और उनके ऑपरेशन की भी पूरी जानकारी रखेगा…यानि आप समझ सकते हैं कि वो किम जिसे मिसाइलों से प्यार है उसकी बीवी पति के प्यार को गले में पहनती है…

उत्तर कोरिया की जनता भूखी मर रही है फिर भी वो किम जोंग उन अपने शौक को पूरा करने के लिए एक के बाद एक मिसाइल परीक्षण कर रहा है…वहीं उसकी पत्नी अपने गले में मिसाइलों का पूरा कंट्रोल लेकर घूमती है….यानि साफ है…किम जोंग उन के साथ उसका पूरा परिवार खूंखार है…तानाशाही का बादशाह है…बहन के साथ-साथ बेटी और पत्नी भी सुपर जल्लाद है…क्योंकि तानाशाही इन्हें विरासत में मिली है और लोगों को मौत बांटना और खून बहाना इनके खून में है…

 #kimjongun #northkorea #war #weapon #wife

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here