Lower 01 – What are the chances of AAP-Congress alliance against BJP in Delhi?-Congress against BJP in Delhi?
Lower 02 – Will the AAP-Congress alliance be able to sway voters in Delhi?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और Congress मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं…सीट शेयरिंग के हिसाब से दिल्ली की चार लोकसभा सीटें आम आदमी पार्टी और तीन सीटें Congress के हिस्से में आई हैं…ना-ना करते ये गठबंधन तो गया है लेकिन जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है…आलम ये है कि अभी तक Congress और आप…ना तो संयुक्त प्रचार की कोई रणनीति बना पाएं हैं और ना ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जमीन पर एक साथ दिख रहे हैं…-Congress against BJP in Delhi?
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये गठबंधन महज कागजी है…क्या दोनों दलों के नेता आपसी तालमेल बिठाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं…ऐसी कौन सी मज़बूरी है जो आम आदमी पार्टी और Congress को मिलकर चुनावी कैंपेन करने से रोक रही है…दरअसल, आम आदमी पार्टी ने फरवरी में ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए दिल्ली के लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया था…वहीं, Congress की आपसी कलह के चक्कर में पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में काफी वक्त लगा दिया…
Congress के टिकट बंटवारे में देरी का खामियाजा आम आदमी पार्टी बिल्कुल नहीं उठाना चाहेगी…इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने हिस्से में आई हुई सीटों पर ज़्यादा जोर आजमाइश करने में लगे हैं…जहां आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से में आई चार सीटों पर खास रणनीति बनाते हुए अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है…वहीं Congress अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने के बाद प्रचार शुरू करने की बजाय अपने अंदरुनी मामलों में उलझ गई है…प्रदेश Congress की तरफ से पिछले दिनों रामलीला मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की रैली को छोड़ दें तो अभी तक Congress कोई सार्वजनिक बैठक नहीं कर पाई है…उधर आम आदमी पार्टी अपने हिस्से में आई चार लोकसभा सीटों के अंदर आने वाली 40 विधानसभाओं में संकल्प सभाओं से प्रचार करने का पूरा प्लान भी तैयार कर चुकी है…
आप नेता दबी जुबान में ये कह रहे हैं कि अगर Congress को ज़रूरत पड़ी तो उनके कार्यकर्ता Congress के लिए भी काम करेंगे…लेकिन असल में ऐसा होता नहीं दिख रहा है…गठबंधन से पहले दिल्ली के सभी कांग्रेसी नेता शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लेकिन गठबंधन होने के बाद दिल्ली Congress के ये नेता इस बात को लेकर ही कंफ्यूज़ हैं कि वो अब किस मुंह से जनता के बीच जाकर केजरीवाल के लिए वोट मांगें…शराब घोटाले में केजरीवाल का नाम आने के बाद कहीं ना कहीं Congress भी जमीन पर आप पार्टी के साथ चुनाव प्रचार करने से बच रही है…
वहीं कुछ चैनल्स के सर्वे भी बता रहे हैं कि दिल्ली में Congress और आप का गठबंधन होने के बाद भी बीजेपी इन दोनों पर भारी पड़ रही है…ओपिनियन पोल के अनुसार दिल्ली की चांदनी चौक सीट को छोड़कर बाकी सभी 6 सीटों पर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है…समय रहते आप और Congress ने अगर कोई खास रणनीति नहीं बनाई तो दिल्ली में उसको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है…25 मई को दिल्ली की सभी सीटों पर वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे देश के सामने होंगे…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..