सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में NIA के शिकंजे में आए लॉरेंस बिश्नोई ने ऐसा खुलासा किया है जिससे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के होश उड़ गए...जिस काम को करने में सुरक्षा एजेंसियां के पसीने छूट रहे हैं...वो गैगस्टर गैंग की एक कॉल पर हो रहा है...व्यापारी हो या अधिकारी...सुरक्षा चाहिए तो बस गैंगस्टर गैंस से एक फोन करवाइए...लॉरेंस ने खुलासा किया कि नेता से लेकर व्यापारी तक उसे पैसा देते हैं ताकि वो उनको धमकी देने के लिए फोन करे और उन्हें पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा मिल जाय...
आजकल युवाओं में एलएसडी का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है...एलएसडी यानी लिसर्जिक एसिड डायथाइलैमाइन...एलएसडी को 'एसिड' भी कहा जाता है और इसका सेवन करना गैर-कानूनी है...ये गंधहीन, रंगहीन और स्वादहीन होता है...ये एक तरह का सिंथेटिक केमिकल से बना ड्रग होता है और इसे मतिभ्रम के रूप में कैटेगराइज्ड किया गया है...यानी इसके सेवन से सबसे ज्यादा दिमाग पर असर पड़ता है...ये एक 'कागज' की तरह होता है, जिसे चाटकर या निगलकर लिया जाता है...इससे युवाओं में गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रहीं हैं...जब कोई व्यक्ति एलएसडी का सेवन करता है तो उसका मतिभ्रम हो जाता है...उसके सारे सेंसेस खत्म हो जाते हैं...और इस स्थिति में वो ना ही कोई फैसले ले पाता है और उसका बर्ताव पूरी तरह से बदल जाता है.