Case of asking questions after taking money, membership of Mahua canceled

HomePoliticsCase of asking questions after taking money, membership of Mahua canceled

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Case of asking questions after taking money, membership of Mahua canceled

पैसे लेकर सवाल पूछने का मामला, Mahua की सदस्यता रद्द

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी है… संसद की आचार समिति ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर की थी… जिस पर लोकसभा में चर्चा के बाद महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है… संसद की आचार की रिपोर्ट में भी पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसद सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी.. बता दें कि रिपोर्ट में गंभीर रूप से गलत आचरण के लिए महुआ मोइत्रा को दंड देने की मांग की गई थी… आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा की 17वीं लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी… रिपोर्ट में कहा गया है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अनैतिक, आपत्तिजनक और गंभीर अपराध किया.. रिपोर्ट में सिफारिश की गई थी कि इस मामले में भारत सरकार एक कानूनी और संस्थागत जांच कराएं, जो एक तय समय सीमा में खत्म होनी चाहिए.. महुआ मोइत्रा पर आरोप थे कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से गिफ्ट लिए थे… जिसमें टीएमसी सांसद ने दर्शन हीरानंदानी से कार और दो करोड़ रुपये की नकदी भी शामिल थी….

बीजेपी सद हिना वी. गवित ने लोकसभा में महुआ मोइत्रा मामले पर चर्चा के दौरान कहा कि ‘विपक्ष का आरोप है कि आज ही रिपोर्ट पेश हुई और आज ही इस पर चर्चा हो रही है तो मैं बता दूं कि 2005 में उसी दिन रिपोर्ट आई थी और उसी दिन 10 सांसदों को निष्कासित कर दिया गया था। देश में यह पहली ऐसी घटना नहीं हुई है, इससे पहले 1951-52 में तत्कालीन सांसद मुदगल जी को भी पैसे लेने के आरोप में संसद की सदस्यता से निष्कासित किया गया था। कुल 13 सांसद ऐसे ही आरोपों में संसद से निष्कासित किए जा चुके हैं.. आपको बता दें कि 

Mahua Moitra ने लॉग इन पासवर्ड साझा करने की बात खुद स्वीकार की थी… उन्होंने कहा कि जब हम सांसद बनते हैं तो हम सभी को नियमों के तहत संसद के लॉग इन और पासवर्ड मिलते हैं.. सांसद बनने पर हम जिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हैं, उनमें साफ लिखा होता है कि हम किसी के साथ इन लॉग इन पासवर्ड को साझा नहीं कर सकते… जबकि महुआ मोइत्रा ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने लॉग इन पासवर्ड साझा किए… आप नैचुरल जस्टिस की बात करते हैं लेकिन आप खुद नियम तोड़ रहे हैं.. आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट 10 नवंबर को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास भेज दी थी… पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर पूरे मामले की जांच कर एथिक्स कमेटी ने लगभग 500 पन्नों की अपनी रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे तमाम मतभेदों के बावजूद एथिक्स कमेटी की बैठक में 6-4 के अंतर से मंजूर कर लिया गया था…..

#Politics #bjp #indiangov #india #mahuamoitra #2023 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon