Britain wants a bigger trade relationship with India, all deals will be finalized soon

HomeBlogBritain wants a bigger trade relationship with India, all deals will be...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

  भारत से बड़ा Trade relationship चाहता है ब्रिटेन, जल्द फाइनल होगी सभी डील

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है…नौबत यहां तक आ गई है कि करीब 200 साल तक भारत पर राज करने वाला ब्रिटेन भी अब भारत से Trade relationship बनाने में लगा हुआ है…मुक्त व्यापार संधि यानि FTA के लिए ब्रिटेन भारत के साथ ताबड़तोड़ बैठकें कर रहा है…क्या है ये पूरा मामला और FTA को लेकर दोनों देश किस स्तर तक पहुंच गए हैं…आज अपने इस वीडियो में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे…

आपको बता दें कि भारत और ब्रिटेन ने हाल ही में FTA वार्ता का 10वां चक्र पूरा किया है और अगले कुछ हफ्तों में ही 11वां दौर शुरू होनेवाला है…ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सितंबर में जी20 की दिल्ली में होनेवाली बैठक को लेकर भी काफी उत्साहित हैं…ब्रिटेन चाहता है कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते यानि FTA पर वार्ताओं का दौर जल्द से जल्द पूरा हो जाए…क्योंकि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बढ़ते बाजार पर अपना ध्यान फिर से केंद्रित कर रहा है…हालांकि ब्रिटेन ने दोनों देशों के बीच होने वाले इन करारों के लिए कोई समयसीमा नहीं रखी है…इन करार में सर्विस सेक्‍टर और निवेश पर समझौता भी शामिल होगा… ब्रिटेन की 80 फीसदी अर्थव्यवस्था सर्विस सेक्‍टर पर निर्भर है…

खबरों की मानें तो समझौते में आधा काम पूरा हो चुका है और जल्द से जल्द वार्ता को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है…ब्रिटेन गुड्स एंड सर्विसेज दोनों पर व्यापक समझौता चाहता है…हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए यह समझौता काफी अहम होगा…ब्रिटेन भारत के साथ इस FTA को जल्द से जल्द पूरा करना चाहता है…

विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 3,100 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला ब्रिटेन लंबे समय से सर्विस सेक्‍टर का केंद्र रहा है….दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय बाजारों में से एक ब्रिटेन लंबे समय से वैश्विक बाजारों से धन जुटाने के लिए भारतीय कंपनियों को आकर्षित करता रहा है…भारत के साथ हो रहे इस समझौते में ब्रिटेन का कहना है कि कारोबार को सरल बनाने के लिए कागजी कार्रवाई को कम करना होगा और डिजिटल एक्शन को बढ़ाना होगा…जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चाहते हैं… 

पूरी दुनिया अब ये मान चुकी है कि भारत अब पीछे चलनेवाला देश नहीं रहा…भारत की मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था इसका एक बड़ा कारण है…ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट चाह रहा है तो वह किसी भी कीमत पर भारत को नाराज नहीं करना चाहेगा…भारत दुनिया में पांचवीं नंबर की अर्थव्यवस्था पर ब्रिटेन को पछाड़कर ही पहुंचा है…साथ ही भारतीय विदेश नीति में बड़ा बदलाव हुआ है…देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत ना तो किसी से आंख झुका कर बात करेगा, न आंख दिखाकर बात करेगा, तो अब वही हो रहा है…ब्रिटेन हर हाल में भारत के साथ वो सारे करार करना चाह रहा है जिससे दोनों देशों के बीच आसानी से मुक्त व्यापार हो सके…

 #britain Deal #india #pmmodi #sunak

RATE NOW
wpChatIcon