Is BJP’s manifesto a ‘guarantee to form government’?

HomeBJP's ManifestoIs BJP's manifesto a 'guarantee to form government'?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01— What factors make BJP’s Manifesto a ‘Guarantee’ for government formation?

Lower 02— How does BJP’s Manifesto ensure the formation of government?

Lower 03— Top 10 Promises in BJP’s Manifesto for ensuring government formation

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….विपक्षी पार्टियों के घोषणापत्र जारी होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है…इस बार बीजेपी का घोषणापत्र ‘बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी’ पर आधारित है…बीजेपी ने इस बार महिला, युवा, गरीब और किसानों पर ज़्यादा फोकस किया है…पार्टी ने वादा किया है कि मुफ्त राशन वाली सुविधा को अगले 5 सालों तक ऐसे ही जारी रखा जाएगा..इसके अलावा हर घर तक नल से पीने का साफ पानी, पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली का बिल जीरो और आने वाले पांच सालों में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास देने की बात भी पार्टी कह रही है…

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये भी कहा है कि अब 70 साल से ऊपर के हर वृद्ध को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा और पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा…बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं को केंद्र में रखा है…पार्टी की ओर से देश में 3 करोड़ और ग्रामीण महिलाएं लखपति दीदी बनाई जाएंगी…कामकाजी महिलाओं को आमदनी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर दिए जाएंगे…यही नहीं, नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू करके संसद में उनके प्रतिनिधित्व की गांरटी भी पार्टी दे रही है….

बात युवाओं की करें तो पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने का वादा किया गया है…वहीं पार्टी पेपर लीक नियंत्रण कानून बनाने का वादा भी कर रही है…बीजेपी ने किसानों को भी अपने घोषणापत्र में मुख्य जगह दी है…घोषणापत्र में वादा किया गया है कि पीएम किसान सम्मान निधि और फसल बीमा जैसी योजनाएं आगे भी जारी रहेंगी…बीज से लेकर बाजार तक किसानों की आय को बढाया जाएगा…समय के साथ MSP में भी वृद्धि की जाएगी..

.श्री-अन्न यानि Millets को सुपर फूड की तरह स्थापित किया जाएगा…इसके साथ ही पीएम मत्स्य संपदा योजना और डेयरी सहकारी समितियों के विस्तार पर जोर दिया जाएगा… पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणा पत्र में गारंटी दी है कि पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा…रेलवे में टिकटों की वेटिंग लिस्ट की परेशानी को भी दूर किया जाएगा…इसके अलावा बीजेपी के घोषणा पत्र में UCC,  ‘वन नेशन वन इलेक्शन’, भारतीय न्याय संहिता को भी खास जगह दी गई है…पार्टी का कहना है कि सत्ता में आने के बाद संविधान के अनुसार UCC को लागू किया जाएगा और वन नेशन वन इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए कॉमन मतदाता सूची की सही व्यवस्था भी की जाएगी…घोषणापत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये साफ कर दिया कि…

भष्ट्राचार को लेकर वो अपनी पुरानी जीरो टॉलरेंस वाली नीति को आगे भी जारी रखेंगे यानि अगर बीजेपी सत्ता में वापिसी करती है तो आने वाले दिनों में भष्ट्राचार के खिलाफ और सख्त कार्रवाही देखने को मिल सकती है…पीएम मोदी का कहना है कि 4 जून को चुनावी परिणाम आने के तुरंत बाद ही सरकार अपने काम में लग जाएगी…सरकार ने पहले से ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है…दावे और वादे कुछ भी हों लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता क्या फैसला करती है…चुनावों से जुड़ी ऐसी खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….

RATE NOW
wpChatIcon