मां की मौत भी हुई बेटी को बचाते हुए, बरेली में हाईटेंशन तार गिरने से दो लोगों की जान चली गई।

HomeBlogमां की मौत भी हुई बेटी को बचाते हुए, बरेली में हाईटेंशन...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

बरेली में हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पारिवारिक कार्यक्रम में रिश्तेदार के घर पहुंची मां-बेटी के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई। तार पहले बेटी के ऊपर गिरा जिसे बचाने के चक्कर में मां की भी मौत हो गई। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।-Bareilly news update

बरेली में एक महिला और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गई जिसकी वजह से करंट लगने की थी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को उनके ऊपर गिरने वाले हाईटेंशन बिजली के तार की वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।-Bareilly news update

आधिकारिकों के अनुसार, आरती देवी (30) और उनकी बेटी तनु साकरस गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। बरेली के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त और राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 1 बजे, वो घर की छत पर गए, तभी एक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर तनु के के पैर पर गिर गया।

अधिकारी ने बताया कि आरती ने अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी, परंतु वह भी बिजली के तार के संपर्क में आ गई और दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने लापरवाही को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस वजह से मौके पर पहुंची बहेड़ी पुलिस को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

पदाधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाने की मांग की है।

चमन प्रकाश ने बताया कि लाइनमैन ओमप्रकाश की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं उसके बाद कर्मचारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


#bareilly #bareillyfeed #india #bareillycity #bareillykibarfi #bareillydiaries #bareillyblogger #lucknow #bareillysharif #bareillynews #out #shout #bareillycollege #club #bareillians #fan #raza #bareillysmartcity #instagram #up #bareillymemes #uttarpradesh #delhi #alahazrat #bareillywale #bareillyclub #imam #bazar #bareillyevents #bareillyboysandgirls#airrnews




RATE NOW
wpChatIcon