हमास से युद्ध के बीच इजरायली प्रधानमंत्री Netanyahu के लिए बुरी खबर…जाना पड़ सकता है जेल!-Netanyahu amid latest news
7 अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायल और हमास के बीच जो कुछ भी हो रहा है उसे पूरी दुनिया देख रही है…कुछ सालों से चल रही शांति के बीच 7 अक्टूबर को हमास ने ऐसी शुरुआत की जिसका असर पीढ़ियों तक रहेगा…अगर हमास और गाजा पट्टी का अस्तित्व रहा तब…क्योंकि नेतन्याहू ने इन दोनों का नामोनिशान मिटाने की कसम खा ली है और इजरायली सेना उसी हिसाब से गाजा पट्टी में हमास के हैवानों का सफाया भी कर रही है…बीच में कुछ दिनों के संघर्ष विराम को छोड़ दें तो 7 अक्टूबर से लगातार दिन-रात गाजा में इजराइली कार्रवाई जारी है…प्रधानमंत्री नेतन्याहू इसे हमास के खिलाफ जंग बताते हैं लेकिन उनके आलोचक इसे फलस्तीनियों पर अत्याचार कहते हैं…इन सबके बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं और इसका आरोप वो हमास पर नहीं मढ़ सकते…ये एक ऐसा मामला है जिसमें वो जेल भी जा सकते हैं…क्या है ये मामला और क्यों नेतन्याहू को सजा हो सकती है…इसपर हम आज विस्तार से समझेंगे..-Netanyahu amid latest news.
हमास से जंग और गाजा पर जारी इजराइली बमबारी के बीच ये खबर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को परेशान कर सकती है…नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर दोबारा से सुनवाई शुरू हो गई है…7 अक्टूबर को हमास की ओर से किए गए हमले के बाद इजरायल में आपातकाल लगा दिया गया था…इसके बाद नेतन्याहू पर चल रहा मुकदमा रुक गया था लेकिन 1 दिसंबर को फिर आपातकाल हटा दिया गया…इजराइल के जस्टिस मिनिस्टर यारिस लेविन ने इधर आपातकाल खत्म किया और उधर नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार की फाइल एक बार फिर खुल गई है…-Netanyahu amid latest news
नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार को लेकर मुकदमा पहली बार जनवरी 2020 में शुरू हुआ था जो अब तक जारी है…नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वतखोरी के आरोप हैं…इस तरह के संगीन जुर्म के तहत मुकदमा झेलने और प्रधानमंत्री रहते हुए अदालत में पेश होने होने वाले वो पहले इजराइली प्रधानमंत्री हैं…हालांकि नेतन्याहू का कहना है कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं…ये सब विरोधियों की चाल है…
और अब बात कर लेते हैं Netanyahu पर लगे आरोपों की…Netanyahu पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी बिजनेसमैन से सिगार और महंगी शैंपेन जैसी चीजें गिफ्ट के तौर पर ली…इसे धोखाधड़ी और अपने पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ का मामला माना गया है…आरोप ये भी है कि Netanyahu ने एक अखबार से अपने पक्ष में माहौल बनवाया…इसके बदले में उन्होंने दूसरे अखबार की सर्कुलेशन को कम करा दी जो नेतन्याहू का समर्थक नहीं था और उनके समर्थन में माहौल बना रहे अखबार का प्रदिद्वंदी था…नेतन्याहू पर सबसे गंभीर मामला ये है कि उन्होंने अपने दोस्त शॉल एलोविच को फायदा पहुंचाया और इसके लिए हर नियम, कानून को दरकिनार कर दिया था…कथित तौर पर नेतन्याहू ने टेलिकम्युनिकेशन से जुड़ी रेगुलेशन में शॉल को अतिरिक्त छूट दे दी…कहते हैं कि बदले में शॉल ने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये नेतन्याहू के समर्थन में जमकर मीडिया कवरेज की और अब मामला कोर्ट में है…
#israeli #primeminister #netanyahu #hamas #jail #corruption #fraud #betrayal #bribery #Politics #india #airrnews #2023