Britain changed the visa rules, what will be the impact on Indians

HomeCurrent AffairsBritain changed the visa rules, what will be the impact on Indians

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Britain changed the visa rules, what will be the impact on Indians

  ब्रिटेन ने बदल दिया वीजा नियम, भारतीयों पर क्या होगा असर

जब भी कोई देश अपने यहां आने वाले विदेशियों के लिए वीजा नियमों में बदलाव करता है तो इसका असर व्यापक होता है…ताजा मामला ब्रिटेन का है जिसने अपने वीजा नियमों में बदलाव किया है जिसका असर तो वैसे सभी देशों पर पड़ेगा लेकिन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय होंगे क्योंकि बड़े पैमाने पर पढ़ाई, नौकरी और हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए भारत से लोग ब्रिटेन जाते हैं…क्या है ब्रिटेन के लिए वीजा का नया नियम और ये कब से प्रभावी होगा इसपर हमारी ये खास रिपोर्ट

आज हम जिस फैसले की बात कर रहे हैं वो हुआ तो ब्रिटेन में है लेकिन उसकी गूंज कई देशों में सुनाई पड़ रही है… खासकर भारत में…जहां ब्रिटिश सरकार के फैसले की खूब चर्चा है…ब्रिटेन आने वाले और यहां बसने वालों की संख्या कम करने के लिए ब्रिटेन की सुनक सरकार ने कई अहम फैसले लिए है जिससे वीजा नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है…इसमें सबसे अहम है कि अब ब्रिटेन आने वाले शख्स को अपने परिवार के सदस्यों को वहां ले जाने की अनुमति नहीं होगी…इस पर रोक के अलावा सरकार ने जो स्किल यानी कौशल वाले काम हैं उसकी अधिकतम सैलरी तय कर दी है…यानि अब ज्यादा पैसों की लालच में भी ब्रिटेन आने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी…

हम सभी जानते हैं कि ब्रिटेन आने वाले कुशल कामगारों में भारतीय लोगों का दबदबा रहा है…इन कामगारों के अलावा मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाले और बहुत से छात्रों ने पिछले साल बड़े पैमाने पर ब्रिटेन का वीजा लिया था…भारतीय अलग-अलग कैटेगरी में ब्रिटेन के लिए वीजा अप्लाई करने वालों में पिछले साल टॉप पर थे…छात्रों की वीजा कैटेगरी में तो भारतीयों की सबसे अधिक हिस्सेदारी रही…भारतीय छात्र अधिकतर नए पोस्ट ग्रेजुएट वीजा रूट के जरिये ब्रिटेन जा रहे हैं… इस व्यवस्था के तरत जो ग्रांट दिए जाते हैं  पिछले साल उसका तकरीबव 43 फीसदी लाभ भारतीयों ने उठाया…जिसपर अब लगाम लग सकती है…

आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में कुशल कामगारों की संख्या में पिछले साल करीब 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी…वहीं स्वास्थ्य और देखभाल वाली कैटेगरी में जारी होने वाला वीजा दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा है…ब्रिटेन के लिए वीजा अप्लाई करने वालों में भारत, नाइजीरिया और जिंबाब्वे टॉप पर थे…पिछले साल 1 लाख 34 हजार के करीब भारतीय छात्रों को वीजा ग्रांट किया गया था…पर्यटन के लिए भी जो वीजा अप्लाई किये जाते हैं उसमें भारतीयों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा थी…27 प्रतिशत भारतीयों ने पर्यटक के तौर पर ब्रिटेन के वीजा के लिए अप्लाई किया जो पड़ोसी देश चीन से भी ज्यादा था…

सुनक सरकार ने जो वीजा नियमों में बदलाव किया है वो 2024 से प्रभावी होंगे…नए इमिग्रेशन नियमों को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि इससे हर साल Britain आने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी…सुनक की सरकार पर पहले ही से इमिग्रेशन कम करने को लेकर अतिरिक्त दबाव था…ब्रिटेन के इस फैसले की आलोचना भी हो रही है…कहा जा रहा है कि इससे Britain आने वाले स्किल्ड लोगों की संख्या में कमी आ जाएगी लेकिन सरकार की प्राथमिकता तो Britain में बढ़ रही भीड़ को रोकना है…

#britain #visa #visarules #indians #britishgovernment #sunakgovernment #studentsvisa #postgraduate #indianstudent #visaapply #immigration #iniangov #india #2023 #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon