दिल्ली शराब घोटाले का मामला-Arvind Kejriwal death plan
सीएम केजरीवाल पर ईडी के आरोप
केजरीवाल जानबूझकर आम-मिठाई खा रहे- ईडी
ब्लड शुगर बढ़ने और जमानत की कोशिश-ईडी
आतिशी बोलीं-वे रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं
दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम Arvind Kejriwal तिहाड़ जेल में बंद है… वहीं प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने 18 अप्रैल को बड़ा आरोप लगाया.. ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि वो तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए.. ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वो जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं.. केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं.. -Arvind Kejriwal death plan
कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है.. वहीं, दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि Arvind Kejriwal रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते है.. उन्हें सीवियर डायबिटीज है.. ED केजरीवाल का घर का खाना बंद करना चाहती है… अब आपको बताते हैं कि ये बात सामने कैसे आई.. दरअसल, केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने ट्रायल कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर केजरीवाल के डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कंसल्टेशन लेने की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया था कि केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज के मरीज हैं और उनका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे होता रहता है… इसके जवाब में ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए.. केजरीवाल के घर से ऐसा ही खाना आ रहा है, जिसमें शुगर और कॉर्ब्स की मात्रा ज्यादा रहती है.. वहीं आतिशी ने कहा कि ईडी पूरी तरह से झूठ बोल रही है… -Arvind Kejriwal death plan
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि Arvind Kejriwal रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं.. इतनी मात्रा में इंसुलिन वही व्यक्ति लेता है, जिसे सीवियर डायबिटीज होती है.. डायबिटिक पेशेंट क्या खाएगा, क्या एक्सरसाइज करेगा, ये तय रहता है. इसी वजह से कोर्ट ने उन्हें घर के खाने की परमिशन दी.. भाजपा का अनुषांगिक संगठन ED केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगाड़ना और उनका घर का खाना रोकना चाहता है… ED का ये कहना कि केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं, मिठाई खा रहे हैं, सरासर झूठ है..
दिल्ली शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है.. तब तक वे तिहाड़ जेल में रहेंगे.. यहां उन्हें 2 नंबर बैरक में रखा गया है.. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जेल में Arvind Kejriwal के सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। दिल्ली के डीजी (जेल) संजय बेनीवाल ने कहा कि हमारे लिए सभी कैदी एक समान हैं..किसी के साथ अलग-अलग व्यवहार नहीं किया जाता.. वहीं इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal को ओपन लेटर लिखा है..
उन्होंने कहा है कि आपके मंत्रियों की अपनी गलती के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराने की आदत हो गई है. उपराज्यपाल सक्सेना का ये लेटर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सस्पेंड करने की मांग पर सामने आया..