AIR NEWS: Kejriwal did not get bail, what will be AAP’s plan now?

HomeaapAIR NEWS: Kejriwal did not get bail, what will be AAP's plan...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01— Analyzing the Fallout: AAP’s plan in light of Kejriwal’s Bail Denial-Arvind Kejriwal Arrest updates

Lower 02— What are the implications of Kejriwal not getting bail for AAP’s future plans?

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है…9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था…अदालत ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं है…कोर्ट के आदेश के बाद फिलहाल केजरीवाल जेल में ही रहेंगे..न्यायमू्र्ति स्वर्णकांता शर्मा की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एजेंसी के पास केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं…दिल्ली उच्च न्यायलय ने केजरीवाल की उस दलील को भी खारिज कर दिया…-Arvind Kejriwal Arrest updates

जिसमें ये कहा गया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने की क्या ज़रूरत थी…ED चाहती तो वो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए भी केजरीवाल से पूछपाछ कर सकती थी…इस पर अदालत ने फटकार लगाते हुए कहा कि गिरफ्तारी कब और कैसे होगी…ये तय करना आरोपी का काम नहीं है बल्कि जांच एजेंसी अपने हिसाब से इस पर फैसला लेती है…गिरफ्तारी का समय और तरीका आरोपी के मुताबिक नहीं हो सकता है…कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है…केजरीवाल के वकील एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि…-Arvind Kejriwal Arrest updates

ये मामला दिल्ली के मुख्यमंत्री से जुड़ा है और अर्जेंट है…इस मुद्दे पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि…’हमें ई-मेल कर दीजिए फिर हम देखेंगे’…आपको बता दें कि 3 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रखा था और 9 अप्रैल को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए केजरीवाल को साजिशकर्ता माना है और ED द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराया है…लेकिन अब सवाल उठता है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद आम आदमी पार्टी की अगली चुनावी रणनीति क्या होगी…क्या पार्टी केजरीवाल के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में उतरेगी या फिर पार्टी का कोई और नेता चुनाव की तैयारियों का जिम्मा उठाएगा…

गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने पर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है लेकिन संगठन और उसके बड़े नेताओं का मानना है कि कोर्ट के इस फैसले का उनकी पार्टी, उनके कार्यकर्ताओं और उनकी चुनावी रणनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा…पार्टी का कहना है कि Arvind Kejriwal के चेहरे को सामने रखकर ही पार्टी जनता के बीच जाएगी और पूरे जोश के साथ आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी…इसी मकसद से पार्टी ने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान की शुरुआत भी कर दी है…

पार्टी अपना चुनावी प्रचार इसी स्लोगन के साथ करेगी और घर-घर जाकर Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी और दिल्ली में किए गए उनके कामों के आधार पर वोट मांगगी…आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद भी दिल्ली की जनता उनके साथ है और आने वाले चुनावों में वो सत्ताधारी बीजेपी को करारा जवाब देगी…इसलिए पार्टी केजरीवाल के जेल वाले पोस्टर के साथ ही अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएगी…आप नेता कुछ भी कहें लेकिन Arvind Kejriwal पार्टी के संयोजक के साथ-साथ पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा भी हैं…ऐसे में लाज़िमी है कि उनका जेल में रहना पार्टी और जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का विषय ज़रूर है…लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान उनकी ग़ैरमौजूदगी से आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है…राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

RATE NOW
wpChatIcon