केजरीवाल की डाइट पर सियासत जारी, आतिशी ने केंद्र सरकार को बताया क्रूर

HomeArvind Kejriwalकेजरीवाल की डाइट पर सियासत जारी, आतिशी ने केंद्र सरकार को बताया...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

केजरीवाल की डाइट पर सियासत-Arvind Kejriwal Arrest updates

केजरीवाल के डायबिटीज पर हंगामा

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा

तिहाड़ प्रशासन ने AIIMS को लिखी चिट्ठी

सीनियर डाइबिटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने कहा

तिहाड़ के सामने इंसुलिन लेकर पहुंची आतिशी

तिहाड़ जेल के DG संजय बेनीवाल ने शनिवार 20 अप्रैल को AIIMS को चिट्ठी लिखी.. इसमें दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal के लिए एक सीनियर डाइबिटोलॉजिस्ट अपॉइंट करने कहा गया है.. इसी लेटर को आम आदमी पार्टी ने भी रविवार को शेयर किया..इस बीच, 21 अप्रैल को दिल्ली की मंत्री आतिशी तिहाड़ जेल के सामने इंसुलिन लेकर पहुंचीं..  उन्होंने सरकार को ब्रिटिश राज से ज्यादा क्रूर बताया। इससे पहले आतिशी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार केजरीवाल को मारने की साजिश कर रही है.. आपको बता दें कि Arvind Kejriwal 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं.. 18 अप्रैल को उन्होंने कोर्ट से अपने डॉक्टर से सलाह लेने और इंसुलिन की मांग वाली याचिका लगाई थी, जिस पर 22 अप्रैल को फैसला आना है.. -Arvind Kejriwal Arrest updates

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है.. सबसे पहले केजरीवाल की शुगर को बेतरतीब ढंग से मापा गया… जब भी शुगर लेवल कम हुआ है, रिपोर्ट में केवल वही रिकॉर्ड है..ये Arvind Kejriwal को मारने की साजिश है. Arvind Kejriwal बार-बार जेल प्रशासन से इंसुलिन मांग रहे हैं, लेकिन वे इसे देने के लिए तैयार नहीं हैं..केंद्र सरकार कहती रही कि केजरीवाल की देखभाल के लिए जेल में एक विशेषज्ञ मौजूद है। तिहाड़ DG के एम्स को डायबिटोलॉजिस्ट भेजने के लिए चिट्‌ठी लिखने के बाद उनका झूठ उजागर हो गया है…. वहीं केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की अपील पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करवाई.. इसमें अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के अलावा तिहाड़ के चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे. -Arvind Kejriwal Arrest updates

सूत्रों के मुताबिक एक जेल अधिकारी ने बताया कि 40 मिनट की सलाह के बाद केजरीवाल को आश्वासन दिया गया कि कोई गंभीर चिंता नहीं है.. उन्हें दवाएं जारी रखने की सलाह दी गई.. इसकी रेगुलर जांच की जाएगी.. वहीं AIIMS विशेषज्ञ को सीजीएम यानि ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर का पूरा रिकॉर्ड, केजरीवाल का फूड चार्ट और दवाओं की डिटेल दी गई थी…जेल अधिकारी का कहना है कि इंसुलिन का मुद्दा केजरीवाल ने नहीं उठाया था और न ही डॉक्टरों ने इसका सुझाव दिया था.. वहीं तिहाड़ के अफसर ने 20 अप्रैल को दावा किया कि केजरीवाल जेल आने के महीनों पहले इंसुलिन लेना बंद कर चुके थे.. केजरीवाल सामान्य एंटी-डायबिटीज दवा मेटफॉर्मिन खाते हैं.. ये रिपोर्ट दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंपी गई है..

तिहाड़ जेल ने दिल्ली के मंत्री आतिशी के बयान के बाद ये जवाब दिया है… वहीं आतिशी ने कहा था- भाजपा के इशारे पर केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश हो रही है। केजरीवाल 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं। तिहाड़ प्रशासन को उन्हें इंसुलिन देने में आखिर क्या समस्या है? आतिशी ने ये भी कहा था कि केजरीवाल जेल जाने से पहले से रोज 50 यूनिट इंसुलिन लेते हैं.. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal पर प्रवर्तन निदेशालय ने 18 अप्रैल को बड़ा आरोप लगाया.. ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि वो तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए…ईडी ने कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं.. केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं.. कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है… अब इसे लेकर सियासत जमकर हो रही है… यानि कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी ने डायबिटीज कार्ड खेलना शुरू कर दिया है.. ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

RATE NOW
wpChatIcon