Actor who came to become a background dancer joins the Rs 100 crore club

HomeBlogActor who came to become a background dancer joins the Rs 100...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Raghav Juyal: Actor who came to become a background dancer joins the Rs 100 crore club

Raghav Juyal: बैकग्राउंड डांसर बनने आया एक्टर 100 करोड़ के क्लब में हुआ शामिल

बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने के बावजूद फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को निराशाजनक माना गया क्योंकि यह सलमान खान की फिल्म थी….सलमान की फिल्म थी इसलिए उम्मीद भी ज्यादा थी…लेकिन किसी के लिए ये फिल्म एक वरदान से कम नहीं रही…फिल्म में सलमान खान के भाई का किरदार निभाने वाले अभिनेता राघव जुयाल के लिए यह बहुत बड़ी बात है…और हो भी क्यों ना…राघव जुयाल कहते हैं कि ‘मैं करोड़ों के बारे में चिंता करने वाली लीग में नहीं हूं…मेरे लिए सौ करोड़ी फिल्म करना ही काफी है…मुझे नहीं पता कि सलमान खान इस बारे में क्या सोचते हैं…लेकिन मेरे लिए यह अच्छा रहा…जो भी था मेरे लिए बहुत अच्छा था…

जुयाल की चार फ़िल्में रिलीज़ के लिए कतार में हैं…युद्धा, गुनीत मोंगा का प्रोडक्शन, करण जौहर प्रोडक्शन और एक जिसके बारे में वह ‘एनडीए’ के कारण बात नहीं कर सकते…वहीं इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म के बाद अब वो एक्शन में किस्मत आजमाने जा रहे हैं…राघव जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ में नजर आएंगे…इसके लिए वो बॉक्सिंग भी सीख रहे हैं…इस फिल्म में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं…फिल्म के लिए राघव ने कमर कस ली है…

राघव जुयाल का कहना है कि मैं वर्तमान में जीने की कोशिश करता हूं, अटका नहीं रहता…जब मैं इस फिल्म की शूटिंग के लिए गया, तो मेरे पास कोई सामान नहीं था और अब मैं रुकना नहीं चाहता…जुयाल ने सचमुच फिल्म के लिए अपना खून और पसीना बहाया है…उन्होंने बताया कि मैंने फिल्म के लिए डबल शिफ्ट में काम किया है, मैं वैनिटी वैन में सोता था और जब मुझे डेंगू था तब भी मैंने शूटिंग की थी…

अभिनेता राघव जुयाल का कहना है कि सलमान खान की फिल्म उनके लिए वरदान रही है…अपने संघर्ष के दिनों के बारे में भी बात करते हैं और ये भी बताते हैं कि वह ‘बुरा दौर’ नहीं था…जुयाल कहते हैं कि काम के दौरान सीखने को बहुत मिला…उन्होंने अभिनय को गंभीरता से लिया…साथ ही वो ये भी मानते हैं कि किसी भी कला में एक मजबूत रीढ़ की हड्डी की आवश्यकता होती है…यदि आप एक अभिनेता बनना चाहते हैं तो आपको अभिनय जानना होगा, बाकी सब सेकेंडरी है…उन्होंने खुलासा किया कि नृत्य में उन्हें वर्षों का अभ्यास है, इसलिए अभिनय की भी थोड़ी जरूरत थी…

‘किसी का भाई किसी की जान’ में राघव सलमान खान के भाई की भूमिका में नजर आए…अभिनय से इतर राघव जुयाल ने अपने स्लो मोशन डांस के जरिए भी अच्छी पहचान बनाई है….उनके डांस के अनोखे स्टाइल के लिए उन्हें ‘किंग ऑफ स्लो मोशन’ भी कहा जाता है…अब अपनी अगली फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर राघव बेहद उत्साहित हैं…इंसान को जब मेहनत का फल मिलता है तो उसकी कद्र करनी चाहिए…इसी सिद्धांत से साथ राघव जुयाल आगे बढ़ते हैं…

 #raghavjual #dancer #salmankhan #india #airrnews

RATE NOW
wpChatIcon