Accused of murdering wife caught after 11 years, arrested on an island away from the country

    0
    60

     11 साल बाद पकड़ा गया पत्नी की हत्या का आरोपी, देश से दूर Island में हुई गिरफ्तारी

    रिश्तों का कत्ल आजकल आम हो गया है…परिवार में एक की छत के नीचे रहते हुए लोग भी एक दूसरे के खून के प्यासे हो 

    जाते हैं…मामला हरियाणा के अंबाला का है जहां पत्नी की हत्या कर फरार हुए शख्स को 11 साल बाद पुलिस ने एक Island से गिरफ़्तार किया है…पत्नी की हत्या के मामले में ये शख्स पहले भी गिरफ्तार हुआ था लेकिन बेल मिल गई थी…2012 में दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था और अब हरियाणा पुलिस ने 11 साल बाद इसे अपनी गिरफ़्त में ले लिया है…

    पत्नी का मर्डर, गिरफ्तारी, रिहाई और उसके बाद फरारी…अब 11 साल बाद अंडमान के Island से दोबारा गिरफ्तारी…ये कहानी एक ऐसे शख्स की है जिसे हरियाणा पुलिस ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक Island से गिरफ्तार किया है…उसके ऊपर साल 2007 में हरियाणा के अंबाला में अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है…आरोपी की पहचान एपी सेल्वन के रुप में हुई है जो 11 साल से फरार चल रहा था…

    मामला साल 2007 का है जब सेल्वन की पत्नी हरियाणा के अंबाला में किराए के घर की छत से लटकी मिली थी…पुलिस ने इस मामले में पति एपी सेल्वन को गिरफ्तार किया था…बाद में सबूतों की कमी के चलते उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था…लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को पत्नी की हत्या के मामले में सेल्वन की भूमिका को लेकर संदेह हुआ…साल 2012 में जांच अधिकारियों ने अंबाला कोर्ट में सेल्वन के खिलाफ और मजबूत सबूत पेश किए तो अदालत ने उसके खिलाफ एक नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया लेकिन तब तक सेल्वन फरार हो चुका था जिसकी किसी को भनक भी नहीं थी…

    11 साल से हरियाणा पुलिस सेल्वन को खोज रही थी…आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई जब उसे सेल्वन की लोकेशन के बारे में पता चला…हालांकि ये इतना आसान नहीं था क्योंकि उसकी लोकेशन समुद्र में 1300 किलोमीटर अंदर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक आइलैंड में थी…सेल्वन निकोबार जिले के कैंपबेल-बे के विजय नगर गांव में रह रहा था…कैंपबेल बे भारत का सबसे दक्षिणी प्वाइंट है जो इंदिरा प्वाइंट के लिए मशहूर है…जानकारी मिलने के बाद हरियाणा पुलिस वहां पहुंची और अंडमान-निकोबार पुलिस से संपर्क किया और उसकी मदद से सेल्वन को गिरफ़्तार किया…


    लोकेशन पता चलने के बाद से ही हरियाणा पुलिस लगातार अंडमान पुलिस के संपर्क में थी…पुलिस को सेल्वन के शैतानी दिमाग का अंदाजा था इसलिए इस बार वो कोई गलती नहीं करना चाहती थी क्योंकि एकबार उसे बेल मिल चुकी थी और वो 11 सालों से फरार भी चल रहा था…23 अगस्त को हरियाणा पुलिस पोर्ट ब्लेयर पहुंची और वहां से कैंपबेल-बे गई…वहां पहुंचकर हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत आरोपी को धर दबोचा…25 अगस्त को आरोपी को पोर्ट ब्लेयर लाया गया…27 अगस्त को दिल्ली और फिर वहां से हरियाणा ले जाया गया जहां इस बार उसके गुनाहों का पक्का हिसाब होगा…

     #wifemurder #murder #wife #crime #hrpolice

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here