Terrorist Hafiz Saeed can be brought to India soon… India demands extradition of Hafiz Saeed
आतंकी हाफिज सईद जल्द लाया जा सकता है भारत…. भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की
भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड Hafiz Saeed जल्द भारत लाया जा सकता है… जी हां… भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की है.. पाकिस्तानी मीडिया ने ये दावा किया है… इस्लामाबाद पोस्ट के मुताबिक भारत सरकार ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से आतंकी Hafiz Saeed को भारत के हवाले करने की मांग की है.. रिपोर्ट में राजनयिक सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को भारत सरकार से एक आधिकारिक अनुरोध मिला है.. इसमें Hafiz Saeed के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा गया है.. हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है…आपको बता दें कि रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ये औपचारिक अनुरोध दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में एक नया आयाम जोड़ता है..
क्योंकि भारत सीमा पार घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़ने और न्याय के दायरे में लाने के लिए पाकिस्तान से सहयोग चाहता है… अगर प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की जाती है, तो दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों के बीच सहयोग और बातचीत की जरूरत होगी…अब एक सवाल बार-बार उठता है कि आखिर Hafiz Saeed है कहां तो आपको बता दें कि हाफिज सईद इस वक्त कथित तौर पर जेल में है…. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स और यहां तक कि पाकिस्तानी जर्नलिस्ट्स भी खुलासा कर चुके हैं कि सईद जेल में नहीं है, बल्कि वो अपने घर में ही है.. सईद को करीब चार साल से किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं देखा गया है… पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 2021 में जमाद-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को टेरर फाइनेंसिंग के 2 मामलों में 32 साल की सजा सुनाई थी… 26/11 के मुंबई हमलों के इस मास्टरमाइंड को कुल 7 केस में 68 साल की सजा सुनाई जा चुकी है.. हाफिज सईद पाकिस्तान में राजनीकि रूप से भी सक्रिय है… मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा ताल्हा सईद पाकिस्तान में सांसद बन सकता है.. जी हां पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक ताल्हा लाहौर की NA-127 सीट से चुनावी मैदान में उतर रहा है और इसके लिए नॉमिनेशन फाइल कर चुका है…. रिपोर्ट के मुताबिक ताल्हा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है… माना जाता है कि इस पार्टी को तमाम फंडिंग हाफिज सईद के अनजान सोर्सेस से ही मिलती है.. यहां याद रखने वाली बात ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी का नाम भी सईद की पार्टी से मिलता-जुलता है… नवाज की पार्टी का नाम PMML-N (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) है…
पाकिस्तान में जनरल इलेक्शन 8 फरवरी 2024 को होंगे…. लेकिन इन सबके बीच खबर ये है कि अगर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आतंकी हाफिज सईद को जल्द भारत लाया जा सकता है.. अगर ऐसा हुआ तो भारत का एक और गुनहगार जल्द ही सलाखों के पीछे होगा…
भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग की
PAK मीडिया का दावा- भारत हमसे सहयोग चाहता है
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है आतंकी
#terrorist #hafizsaeed #pakistan #india #2024 #airrnews