“Tax Raids on Congress Candidate Srinivas Reddy’s Premises Ahead of Telangana Elections”
“तेलंगाना चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार श्रीनिवास रेड्डी के परिसर पर टैक्स छापे”
ऐन चुनावी माहौल में केंद्रीय एजेन्सिया कितनी सकिर्य हो जाती है इसका ताज़ा मामला तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद और खम्मम में कांग्रेस उम्मीदवार पी श्रीनिवास रेड्डी के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर तलाशी लेने से आमने आया।
बता दे की रेड्डी खम्मम जिले की पलैर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे पी श्रीनिवास रेड्डी के बारे में मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, वह बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे. लेकिन ऐन नामांकन भरने से पहले आयकर विभाग का छापा इन एजेंसियो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है।
कांग्रेस नेता के समर्थकों ने खम्मम में उनसे जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे के विरोध में नारे लगाए.
जैसा की ज्ञात है की एक दिन पहले ही रेड्डी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया था कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां उन्हें निशाना बनाकर छापेमारी कर सकती हैं.
उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियों की तलाशी पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेताओं पर केंद्रित रही हैं. रेड्डी ने यह भी कहा था कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और भारतीय जनता पार्टी मिलकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ‘‘निशाना’’ बना रही हैं. उन्होंने कहा था, ‘‘मैं अपने सभी समर्थकों से अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां मुझे और मेरी कंपनियों को भी परेशान कर सकती हैं।’’.
ऐसा नहीं है की ये पहली छापामारी है बल्कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते महेश्वरम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मण रेड्डी और बदंगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के ठिकानों पर छापे मारे थे.
तो आज के लिए इतना ही बाकि खबरों के लिए जुड़े रहिये AIRR न्यूज़ के साथ।
“Tax raid on Congress candidate Srinivas Reddy’s premises ahead of Telangana Elections”
In the latest case of how active central agencies become in a Telangana Elections environment, ahead of the November 30 assembly elections in Telangana, Income Tax Department officials on Thursday conducted searches at the office and residential premises of Congress candidate P Srinivas Reddy in Hyderabad and Khammam. Came face to face with.
Let us tell you that according to the reports published in the media about Reddy P Srinivas Reddy, who is trying his luck from the Palair Assembly seat in Khammam district, he was going to file his nomination papers on Thursday. However, the raid by the Income Tax Department before filing the nominations raises questions on the credibility of these agencies.
Supporters of the Congress leader raised slogans against the Income Tax Department raid on the properties associated with him in Khammam.
As it is known, a day earlier Reddy had indicated in a press conference on Wednesday that central agencies like the Income Tax Department and Enforcement Directorate (ED) could target him and conduct raids.
He had alleged that searches by central agencies have been focused on Congress leaders for the last several days. Reddy had also said that the ruling Bharatiya Rashtra Samithi and the Bharatiya Janata Party in Telangana are jointly “targeting” Congress party leaders. He had said, “I request all my supporters not to indulge in any activity as central agencies can harass me and my companies too.”
It is not that this is the first raid, but Income Tax Department officials had last week raided the residences of Congress candidate from Maheshwaram Assembly constituency K Laxman Reddy and Badangpet Municipal Corporation Mayor Chigurintha Parijat Narasimha Reddy.
So that’s all for today, for further news stay connected with AIRR News.
#taxraids #congress #srinivasreddy #telangana #election #india #airrnews