There are many such orders of dictator Kim due to which life of common people in North Korea has become difficult.
North Korea में लाल लिपिस्टिक बनेगी काल, लगाया तो मौत पक्की
हम सभी जानते हैं कि North Korea में तानाशाही शासन है और वहां रहने वाले लोगों को आए दिन ऐसे-ऐसे फरमान सुनने को मिलते हैं जिसको पूरा ना करने पर सिर्फ और सिर्फ मौत मिलती है…तनाशाह किम के कई ऐसे फरमान हैं जिसके चलते North Korea में आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है…आज हम आपको North Korea के ऐसे ही फरमानों के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे…
North Korea में महिलाओं को लाल लिप्स्टिक लगना मना है…किम का मानना है कि लाल रंग पूंजीवाद और व्यक्तिवाद की पहचान है इसलिए इसपर बैन लगना चाहिए…North Korea में महिलाएं किसी भी हलके रंग की लिप्स्टिक लगा सकती हैं लेकिन लाल लिप्स्टिक नहीं…इसकी पड़ताल के लिए बाकायदा पेट्रोलिंग होती है और अगर कोई महिला लाल लिप्स्टिक लगाए पकड़ी जाती है तो उसे सज़ा दी जाती है…
हेयर स्टाइल को लेकर भी तानाशाह किम ने फरमान जारी किया है इसके साथ ही एक लिस्ट भी जारी की गई है जिसमें 28 तरह की हेयर स्टाइल अप्रूव की गई है जिसमें 10 पुरुषों के लिए और 18 महिलाओं को लिए हैं…सरकार की ओर से जारी की गई हेयर स्टाइल के अलावा दूसरी कोई भी हेयर स्टाइल रखने पर सज़ा मिलती है…बाकायदा हेयर पार्लर में अप्रूव्ड हेयर स्टाइल की तस्वीर के साथ लिस्ट लगी होती है…जिसके मुताबिक ही North Korea के हर नागरिक को हेयर कट लेना पड़ता है…
पूरे North Korea में कोई भी चाहे वो महिला हो या पुरुष, स्किन टाइट जींस नहीं पहन सकता…तानाशाह किम इसे वेस्टर्न फैशन मानता है और पहनने पर जेल की सज़ा देता है…तानाशाह किम ने भले ही अपने देश में फैशन और पहनावे पर तमाम रोक लगा रखी हो लेकिन उसे जो पसंद हो वे सबकुछ वो करता है…गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे North Korea में किम जोंग उन ने तैराकी, हाईकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए तमाम तरह के कपड़े लॉन्च किए हैं…जिनकी बाकायदा पूरी लिस्ट जारी की गई है…जिसे हर हाल में लोगों को फॉलो करन होता है और अगर ऐसा नहीं किया तो मौत पक्की…
किम जोंग-उन ने जिन फैशन प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है वो अपने आप में बेहद खास हैं…रिपोर्ट्स की मानें तो जरूरत पड़ने पर इन्हें खाया भी जा सकता है…ये कपड़े किम क्लोदिंग रिसर्च सेंटर में बने हुए हैं जिन्हें फ्लैनलेट फैब्रिक्स से बनाया है…इसमें फैब्रिक प्रोटीन, अमीनो एसिड, फ्रूट जूस, आयरन और कैल्शियम रहता है, जिसे खाया जाता है…यह पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है…भूखमरी की हालत में इसे खाया जा सकता है…
किम ने जो कपड़े लॉन्च किए हैं उनमें पुरुषों के लिए जैकेट्स और महिलाओं के लिए शनैल कंपनी के डिजाइनर वॉर्डरोब की नकल है…इसके अलावा हैंडबैग्स में भी गुची की नकल है…तानाशाह किम ने लॉन्च कपड़ों को स्मार्ट क्लोदिंग बताया है…इनके जरिए लोग अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं साथ ही साथ भुखमरी की हालत में इन कपड़ों को खाकर जान बचाई जा सकती है…लेकिन फरमानों को ना मानने पर हर हाल में मौत पक्की…
#kimjongun #kim #northkorea #farman #redlipstick #lipstick

