– Haryana’s political fight is between Hooda vs Khattar-Haryana political update

HomeBlog- Haryana's political fight is between Hooda vs Khattar-Haryana political update

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – 7 reasons why the real fight is between HUDA vs Khattar in 2024 Lok Sabha elections-Haryana political update

Lower 02- What Makes the Hooda Vs Khattar Battle Stand Out in the 2024 Lok Sabha Elections?

Lower 03 – How to Analyze the Hooda Vs Khattar Battle in the 2024 Lok Sabha Elections

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….-Haryana political updateइस बार का लोकसभा चुनाव पक्ष और विपक्ष के लिए नाक और साख का सवाल बन गया है…तभी तो सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…खासकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं से लेकर अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों तक को चुनावी मैदान में बड़ी मज़बूती के साथ उतारा है…इसी अहम रणनीति के तहत ही हरियाणा में दोनों पार्टियों के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मोर्चा संभाले हुए थे…राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बार हरियाणा का लोकसभा चुनाव बीजेपी-कांग्रेस से कहीं ज़्यादा खट्टर और हुड्डा के बीच हुआ है…दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टियों के हाईकमान के बेहद ही करीबी माने जाते हैं…पार्टी को इन दोनों दिग्गजों से बहुत उम्मीदें भी हैं…हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो चुका है…ऐसे में हरियाणा के लोकसभा चुनावों का परिणाम इन दोनों नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी कर देगा…मनोहर लाल खट्टर को प्रधानमंत्री मोदी का बेहद ही करीबी माना जाता है… बात नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की हो या फिर अपने करीबियों को लोकसभा टिकट दिलवाने की…इस बार बीजेपी आलाकमान ने खट्टर की पंसद का खूब ख्याल रखा है…आपको बता दें कि हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खट्टर के बेहद भरोसेमंद नेताओं में से एक हैं…मुख्यमंत्री सैनी…खट्टर को अपना राजनीतिक गुरू भी मानते हैं…वहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं…हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट सेहुड्डा पांच बार सांसद रह चुके हैं लेकिन इस बार उनके बेटे और कांग्रेस से मौजूदा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा चुनावी मैदान में हैं…लंबे समय तक हरियाणा की सत्ता संभालने वाले हुड्डा को कांग्रेस ने इस चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर खास अहमियत दी है…हुड्डा अपने करीबियों को टिकट दिलवाने और अपने विरोधियों की टिकट कटवाने दोंनों में इस बार कामयाब हुए है…कांग्रेस प्रदेश में हुड्डा को एक मजबूत जाट चेहरे के तौर पर भी देखती है…जिसका फायदा वो इस लोकसभा चुनाव में उठाना चाहती है…वहीं, हरियाणा में ‘जाट’ बनाम ‘गैर जाट’ का राजनीतिक समीकरण भी बीजेपी और खट्टर की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है…क्योंकि राज्य मेंजाटसमुदाय की अनदेखी और गैर जाट मुख्यमंत्री को लेकर भी बीजेपी हमेशा से अपने विरोधियों के निशारे पर रही है…इसके साथ ही…हरियाणा में किसानों की नाराजगी के बीच खट्टर के सामने अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने का दवाब भी होगा…बीजेपी हाईकमान के करीबी होने के बाद भी…ये लोकसभा चुनाव खट्टर के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहा है…चुनौतियां खट्टर के सामने हैं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कांग्रेस आलाकमान के भरोसे पर खरा उतरने का दवाब है…हुड्डा ये अच्छी तरह से जानते हैं कि 2024 लोकसभा चुनावों का परिणाम ही उनके राजनीतिक करियर की दिशा और दशा तय करेगा…तभी तो 75 के हो चुके हुड्डा ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…फिर भी आने वाला वक्त ही बताएगा कि…हुड्डा और खट्टर में से किसके राजनीतिक दाव-पेंच…किस पर भारी पड़ेंगे…..हमारा ये पूरा वीडियो देखने के लिए आपको धन्यवाद…..आप देखते रहिए AIRR NEWS…..-Haryana political update

Hashtag —-

#2024Elections

#HoodaVsKhattar

#CongressVsBJP

#LokSabha2024

#HaryanaPolitics

#2024LokSabhaElections

#PoliticalRivalry

#HaryanaPolitics

#LokSabhaPolls

#Election2024

LeadershipChallenge

#airr news

RATE NOW
wpChatIcon