The dark truth behind the UP Maulana’s Murder

HomeBlogThe dark truth behind the UP Maulana's Murder

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — ‘Horrible’ murder of UP’s Maulana in Ajmer mosque

Lower 02 — What were the motives behind the ‘Horrible’ Murder of UP’s Maulana in Ajmer Mosque?

Lower 03 — The ‘Horrible’ Murder in Ajmer Mosque: A Dark Day for Religious Tolerance

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….राजस्थान से एक बड़ी घटना सामने आ रही है….अजमेर के कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद में घुसकर कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने मस्जिद में सो रहे Maulana की डंडों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी…..ये कोई आम हत्या नहीं लग रही है…..चुनावों के दौरान Maulana की ऐसी निर्मम हत्या देश में माहौल को बिगाड़ सकती है….राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी होने के अगले ही दिन अजमेर में इस तरह की वारदात से पूरे प्रदेश में आक्रोश का मौहाल है….-

घटना के समय मस्जिद में लगभग 6 नाबालिग बच्चे भी सो रहे थे… बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार आवाज से बच्चे जग गए और बच्चों के शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें भी धमकाया कि  अगर चिल्लाए तो तुम्हे भी जान से मार देंगे…इतना कहकर उन्होंने  बच्चों को कमरे से बाहर निकाल दिया…बदमाशों के चले जाने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग मस्जिद पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी….

पुलिस की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें तीन नकाबपोश नजर आ रहे हैं….हालांकि अभी तक पुलिस को हत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है….हैरान करने वाली बात ये है कि….यूपी रामपुर के Maulana की हत्या अजमेर में क्यों की गई ? क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है ? क्या इसके पीछे कोई निजी द्वेष है  या ये चुनावों में माहौल बिगाड़ने की साजिश है ?…

मृतक Maulana का नाम मोहम्मद माहिर है जो यूपी के रामपुर के मूल निवासी है….प्राप्त जानकारियों के अनुसार, अभी ये मस्जिद में Maulana के पद पर थे, और छोटे बच्चों को पढ़ाते थे….पिछले 7 सालों से Maulana माहिर अजमेर की मस्जिद में रहकर बच्चों को पढ़ाते थे और उनका किसी से भी किसी तरह का विवाद नहीं था…बावजूद इसके उनकी ऐसी दर्दनाक हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है….

सूत्रों के अनुसार, तीनों हमलावरों का मस्जिद में आना जाना था….पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है….घटनास्थल से हमलावरों के सुराग का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, और छानबीन जारी है….चुनावों में ऐसी हत्या स्थानीय समाज में आक्रोश और अशांति का माहौल पैदा कर सकती है…..पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर इस केस को सॉल्व करना चाहिए जिससे लोगों के बीच पुलिस और न्याय को लेकर एक सही संदेश जाए….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…….

RATE NOW
wpChatIcon