Lower 01 – How to Maximize the Impact of ‘AAP Ka RamRajya’ through Digital Strategies
Lower 02 – What Role Does ‘Ram’ Play in Kejriwal’s Political Strategy?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….भले ही सभी दल राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप बीजेपी पर लगाते रहे हों लेकिन सच ये भी है कि मौजूदा राजनीतिक दौर और लोकसभा चुनावों के समय हर कोई ‘राम’ के नाम का सहारा लेकर अपनी चुनावी नैया को पार लगाने में लगा है…बात आम आदमी पार्टी की करें तो वो इस समय अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है…पार्टी के मुखिया Arvind Kejriwal और तमाम बड़े नेता दिल्ली शराब घोटाले के चलते जेल में है…ऐसे समय में अब पार्टी को ‘राम’ याद आ रहे हैं तभी तो रामनवमी पर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा कैंपेन के लिए ‘आप का राम राज्य’ नाम से एक वेबसाइट की शुरुआत की है…-AAP Ka RamRajya
पार्टी का कहना है कि ‘‘Arvind Kejriwal दिल्ली में रामराज्य लेकर आएं हैं, उन्होंने दिल्ली में भगवान राम के आदर्शों को साकार करने की कोशिश की है”…रामनवमी पर वेबसाइट लॉचिंग के कार्यक्रम में आप के बड़े नेता मौजूद रहे और उन्होंने बारी-बारी से केजरीवाल सरकार की खूबियों को जनता के सामने रखा…आपको बता दें कि इस वेबसाइट में रामराज्य की कल्पना को पूरा करने के लिए केजरीवाल के 10 सिद्धांत हैं’…इसके ज़रिए दिल्ली और पंजाब में आप सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी मुहैया कराई जाएगी…
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि…”केजरीवाल जी ने हमेशा राम राज्य के सपने को साकार करने के लिए काम किया है…इसके लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है…केंद्र सरकार ने हमेशा से दिल्ली के विकास कार्यों को रोकने की कोशिश की है लेकिन फिर भी आप सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है”…उधर दिल्ली के बीजेपी नेताओं का कहना है कि ”आम आदमी पार्टी द्वारा ‘रामराज्य’ नाम से शुरु की गई वेबसाइट का मकसद सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना है, पार्टी अब अपना रंग बदल रही है लेकिन दिल्ली की जनता इनके सारे घोटालों की सच्चाई जानती है”…कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी को भी लगता है कि लोकसभा चुनावों से पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाकर सहानुभूति के सहारे वोटरों को साधा जा सकता है…
इससे पहले केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी ने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी राजनीति में सक्रिय किया है…कुछ दिनों पहले सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली में कई बड़े विपक्षी नेताओं के साथ मंच सांझा करते हुए भाषण दिया था…उम्मीद जताई जा रही है कि वो जल्दी ही चुनावी सभाओं में केजरीवाल की गिरफ्तारी के नाम पर वोट मांगती नज़र आ सकती हैं…तभी तो पार्टी ने ‘जेल का जवाब वोट से’ नारे का साथ अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की थी और अब पार्टी ने ‘रामराज्य’ नाम से वेबसाइट को लॉन्च करके बीजेपी की हिंदुत्व वाली इमेज की काट को खोजना भी शुरू कर दिया है…
इस वेबसाइट के शुरू होने से पार्टी के चुनावी कैंपेन में और तेजी आएगी…आम आदमी पार्टी के मुताबिक, इस वेबसाइट पर आप सरकार के सारे कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी…इस वेबसाइट पर पंजाब और दिल्ली में आप सरकार के बारे में विस्तार से समझाया गया है और इस पर सरकार की सारी योजनाओं और उपलब्धियों का भी जिक्र है…’राम’ के नाम का सहारा लेकर चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी पर जनता कितना भरोसा करती है…ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा… चुनावों से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..