हल्द्वानी में हिंसा के बाद बरेली में हंगामा-पथराव.. तौकीर रजा का बयान- कोई हमारा घर तोड़ेगा, तो शांत नहीं रहेंगे

HomeBlogहल्द्वानी में हिंसा के बाद बरेली में हंगामा-पथराव.. तौकीर रजा का बयान-...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

हल्द्वानी में हिंसा के बाद बरेली में हंगामा

हंगामा और परथाव में कई जख्मी

तौकीर रजा के बयान के बाद बवाल

उत्तराखंड के हल्द्वानी में violence के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में भी हंगामा हो गया.. पथराव में 4 लोग जख्मी हुए हैं. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल  के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने घटना के विरोध में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया.. तौकीर रजा ने शुक्रवार दोपहर दरगाह आला हजरत पर नमाज पढ़ी.. उसके बाद गिरफ्तारी देने के लिए वहां से आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.. पुलिस के समझाने के बाद तौकीर रजा घर लौट गए…वहीं मौलाना तौकीर रजा ने जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है.. हल्द्वानी हिंसा और ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले के खिलाफ रजा ने विरोध का ऐलान किया था.. इसके बाद उनके समर्थन में तमाम लोग सड़कों पर आ गए.. इस दौरान रजा के विवादित बयान से माहौल और अशांत हो गया है.. जुमे की नमाज के बाद रजा के समर्थन में तमाम लोग सड़कों पर उतर आए हैं.. इसे लेकर प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है.. बरेली और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। तौकीर रजा समेत 20 लोगों को नोटिस जारी किया गया है.. दरअसल, बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया.. इस दौरान मौके पर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मैजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास रहने वाले तमाम कथित अराजक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन के ऊपर पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.. इस दौरान वहां मौजूद कई पत्रकारों को भी चोटें आयीं.. अराजक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हल्का बल प्रयोग किया.. हल्द्वानी की घटना के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमें अपने देश से प्यार है इसलिए हमने अब तक चुप्पी साधे रखी थी.. हमारी चुप्पी को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. अब पानी सिर से ऊपर हो गया है.. लोकतंत्र में अगर हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो ऐसी आजादी हमें नहीं चाहिए.. तौकीर रजा ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार शासन कर रही है, जो हमारी आवाज दबा रही है.. हल्द्वानी हिंसा पर तौकीर रजा ने कहा कि हमारी आवाज को अब दबाया नहीं जा सकता है. रजा ने कहा कि हम किसी बुलडोजर को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.. रजा ने जुमे की नमाज के बाद गिरफ्तारी का ऐलान किया है.. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है. हम सब की जिम्मेदारी है कि अपनी इबादतगाहों को बचाए रखने के लिए संविधान में दिए अधिकार के साथ हम शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराएं.. मौलाना रजा ने कहा कि हमसे बोलने का अधिकार छीना जा रहा है. जुल्म को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है.. इस प्रकार की स्थिति हम नहीं देख सकते हैं.. उन्होंने कहा कि हम जब कुछ नहीं कर सकते तो ऐसी आजादी से बेहतर जेल जाना है…कुलमिलाकर बरेली समेत पूरे यूपी का माहौल गर्माया हुआ है…

RATE NOW
wpChatIcon