संदेशखाली यौन उत्पीड़न केस में शेख शाहजहां 10 दिन की पुलिस रिमांड पर, खुलेंगे कई राज

HomeBlogसंदेशखाली यौन उत्पीड़न केस में शेख शाहजहां 10 दिन की पुलिस रिमांड...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामला

आरोपी शेख शाहजहां को 10 दिन की पुलिस रिमांड

हाईकोर्ट ने वकील से कहा- कस्टडी में ही रहने दो, हमें हमदर्दी नहीं

महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप

24 परगना के मीनाखान इलाक से हुई थी गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.. शेख को बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी को सुबह नॉर्थ 24 परगना के मीनाखान इलाके से उसे गिरफ्तार किया था.. वो पिछले 55 दिनों से फरार चल रहा था….शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर साउथ बंगाल के ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा कि वो 5 जनवरी को ED अफसरों पर हुए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल था.. उसे इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है… गिरफ्तारी के तुरंत बाद शेख शाहजहां के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे.. जिस पर कोर्ट ने कहा कि उसे गिरफ्तार ही रहने दो, अगले 10 साल तक ये आदमी आपको बहुत व्यस्त रखेगा… आपको इस केस के अलावा कोई और चीज देखने का मौका नहीं मिलेगा..उसके खिलाफ 42 केस दर्ज हैं,.. वो फरार भी था.. जो कुछ भी आपको चाहिए, आप सोमवार को आइए.. हमारे पास उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है.. जब ADG सुप्रतिम सरकार से पूछा गया कि क्या शेख शाहजहां पर सेक्शुअल असॉल्ट का कोई मामला है, तो उन्हें बताया कि इस गिरफ्तारी में सेक्शुअल असॉल्ट का कोई मामला नहीं है..  शाहजहां के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं..  7, 8 और 9 फरवरी को जो मामले दर्ज हुए हैं, वो सभी 2-3 साल पहले की घटनाओं के हैं, पर जांच-पड़ताल में समय लगेगा…दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार तो कर लिया गया है, लेकिन वह एक डील के तहत कल रात 12 बजे से ममता पुलिस की सुरक्षित कस्टडी में है.. कल रात पुलिस उसे बेरमजूर-II में ग्राम पंचायत इलाके में ले गई थी, जहां उसने प्रभावशाली मध्यस्थों की मदद से ममता की पुलिस से डील की कि पुलिस कस्टडी और ज्यूडिशियल कस्टडी में उसकी अच्छे से देखभाल की जाएगी.. जेल में उसे फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगीं… वहीं शेख शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि भाजपा की तरफ से लगातार इस मुद्दे पर प्रदर्शन किए गए, जिसकी वजह से बंगाल सरकार उसे गिरफ्तार करने को मजबूर हुई.. सरकार तो अब तक शेख शाहजहां को आरोपी मानने से ही इनकार कर रही थी.. वहीं संदेशखाली में शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का लंबे समय से गैंगरेप कर रहे थे। इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.. आपको बता दें कि शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है..राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी.. तब उसके 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया था.. अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा.. तभी से शाहजहां फरार था.. वहीं शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम ने सोमवार को आदेश दिया था कि पुलिस हर हाल में 4 मार्च को अगली सुनवाई में शाहजहां को कोर्ट में पेश करे. उसकी गिरफ्तारी पर कोई स्टे नहीं है…कोर्ट ने हैरानी जताई कि संदेशखाली में अत्याचार की घटनाओं की सूचना 4 साल पहले पुलिस को दी गई थी… यौन उत्पीड़न समेत 42 मामले हैं, लेकिन उनमें चार्जशीट दायर करने में चार साल लगा दिए गए.. अब जबकि शेख की गिरफ्तारी हो चुकी है ऐसे में इस मामले में आर खुलासे होने की उम्मीद है… 

RATE NOW
wpChatIcon