फिल्म आदिपुरुष में श्रीराम बनकर प्रभास ने वसूली है इतनी मोटी रकम, सुनकर चौक

0
107

भगवान श्रीराम पर आधारित अपकमिंग मूवी आदिपुरुष को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्सुकता और उत्साह है। अभी हाल में इस अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे महज 24 घंटे के अंदर ही 52 मिलियन व्यूज मिल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी आदिपुरुष का ट्रेलर सिर्फ 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला किसी हिंदी फिल्म का ट्रेलर बन चुका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म सिनेमाई पर्दे पर एक नया रिकॉर्ड जरूर बनाएगी। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\adipurush-2.JPG

फि‍ल्म आदिपुरुष रामायण की कहानी से प्रेरित है। इस मूवी में भगवान श्रीराम को राघव, माता सीता को जानकी, लक्ष्मणजी को शेष और राक्षसराज रावण को लंकेश नाम से संबोधित किया गया है। सुपरहिट मूवी तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर बनाने वाले निर्देशक ओम राउत की बाहुबली एक्‍टर प्रभास के अभिनय से सजी यह मूवी 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अपकमिंग मूवी आदिपुरुष में ‘बाहुबली’ फेम और साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड और टॉलीवुड में प्रभास की लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म को सुपरहिट होने के लिए अकेला उनका नाम ही काफी है।

C:\Users\LENOVO\Desktop\adipurush-3.JPG

बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन ने माता सीता, सैफ अली खान ने लंकेश और सनी सिंह ने लक्ष्मणजी की भूमिका बखूबी निभाई है। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े इन कलाकारों की फीस की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के कलाकारों में विशेषकर एक्टर प्रभास ने इतनी मोटी रकम वसूली है,जिसे सुनकर उनके फैंस भी दंग रह गए हैं। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\SaifAliKhanAsLankesh.jpg

‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग मूवी आदिपुरुष के लिए बाहुबली फेम एक्टर प्रभास ने 150 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ली है। सोशल मीडिया के मुताबिक माता सीता की भूमिका के लिए कृति सेनन को 4 करोड़ और लंकाधिपति रावण की भूमिका निभाने के लिए सैफ अली खान को 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ भगवान लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले नवोदित कलाकार सनी सिंह को तकरीबन डेढ़ करोड़ मिले हैं।

C:\Users\LENOVO\Desktop\adipurush-1.jpg

गौरतलब है कि अपकमिंग मूवी आदिपुरुष के सुपरहिट ट्रेलर से जो बातें निकलकर सामने आ रही हैं वे फिल्मी दर्शकों के बीच चर्चा का केन्द्र बिन्दु बनी हुई हैं। बतौर उदाहरण मूवी के ग्राफिक्स और इफेक्ट्स जितने मजेदार हैं उतना ही बेहतरीन है बैकग्राउंड म्यूजिक। फिल्म के ट्रेलर में कई सारे सीन्स ऐसे हैं जिस देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रामायण के खलनायक लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान ने महफिल लूट ली है। हांलाकि ट्रेलर में सैफ अली खान को मेकर्स ने छुपा दिया है। वहीं सीता की भूमिका में कृति सेनन सुर्खियां बटोर रही हैं। सुपरहिट एक्टर प्रभास का तो सिर्फ नाम ही काफी है।

# Prabhas  #Actor prabhas #recovered #amount #Shri Ram # film Adipurush # Adipurush # Trailer # Ramayana # Prabhas #Kriti Sanon #Sunny Singh #Saif Ali Khan

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here