पीएम पद को लेकर नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश का बयान… मुझे पद की इच्छा नहीं

HomeBlogपीएम पद को लेकर नाराजगी की खबरों के बीच नीतीश का बयान......

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

SLUGS

PM पद को लेकर विपक्ष में दरार !

नीतीश बोले- I.N.D.I.A से कोई नाराजगी नहीं

मुझे पद की लालसा नहीं- नीतीश

अटलजी का आजीवन सम्मान करूंगा

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA में प्रधानमंत्री पद को लेकर खींचतान और नाराजगी की खबरें चल रही थीं…. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A से नाराजगी की खबरों को खारिज कर दिया..  उन्होंने सोमवार को कहा है कि वो किसी बात को लेकर नाराज नहीं हैं..  साथ ही ये भी कहा कि हमको गठबंधन से कुछ नहीं चाहिए.. मुझे पद की लालसा नहीं है.. दिल्ली में 19 दिसंबर को I.N.D.I.A की चौथी बैठक हुई थी.. ममता ने पीएम के लिए खड़गे का नाम सुझाया था.. इसके बाद से नीतीश की नाराजगी बातें सामने आ रही थीं… नीतीश ने बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर कहा कि यहां भी सब ठीक है… हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.. नीतीश पटना में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.. वहीं उन्होंने मीडिया से ये बातें कहीं.. उन्होंने कहा कि अटल जी हमको बहुत मानते थे..  अपनी कैबिनेट में जगह दी.. फिर यहां का मुख्यमंत्री बनाया.. उनका इतना अच्छा काम था.. हम आजीवन उनका सम्मान करेंगे.. मेरा बहुत लगाव था… वहीं आपको बता दें कि 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी.. इस बैठक में ममता ने पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया था.. इसके बाद जेडीयू ने नाराजगी जताई थी.. जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा- आखिर ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ की दिल्ली बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम क्यों प्रस्तावित किया? यह एकजुटता के बिल्कुल खिलाफ बात है.. मुंबई बैठक में तय हुआ था कि नेता के रूप में किसी का नाम आगे नहीं किया जाएगा… लेकिन दिल्ली की मीटिंग से एक दिन पहले ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल से मिलने के बाद कहा कि गठबंधन का कोई भी चेहरा नहीं होगा, सब सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर लड़ेंगे.. फिर उन्होंने ऐसा क्यों और कैसे किया?… जब सारे लोग इतने बड़े काम में, इतनी बड़ी शक्ति से लगे हों, तो सबको संगठित होकर, पारदर्शी तरीके से काम करना चाहिए..वहीं आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश से बात की.. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच सीट बंटवारे सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.. जदयू सूत्रों ने बताया, राहुल ने विपक्षी एकजुटता के लिए नीतीश को अहम बतायाद था.. पीएम पद पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया था..  इसके बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे. दोनों के बीच कई मसलों के साथ विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में सीट शेयरिंग पर भी बात हुई.. बाद में मीडिया से मुखातिब तेजस्वी ने कहा- ‘हम बहुत मजबूती से एकसाथ हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा- मुख्यमंत्री बिल्कुल नाराज नहीं हैं। उनसे हमारी भी कोई नाराजगी नहीं है। ऐसी बातें बेकार हैं… यह उन लोगों की अफवाह है..  अब चाहे कोई कहे या न कहे लेकिन गठबंधन के नेताओं का मनभेद खुलकर सामने आ ही जाता है.. सभी दिग्गजों के मन में कहीं न कही पीएम बनने की चाहत है… खैर अब 2024 के लोकसभा चुनाव में 5 महीने का ही वक्त बचा है ऐसे में विपक्ष को पहले तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए.. क्योंकि सबसे पहला सवाल चुनाव जीतने को लेकर है.. अगर जीतेंगे नहीं तो पीएम कैसे बनेंगे.. चेहरे पर दो बाद में भी मंथन हो सकता है… 

RATE NOW
wpChatIcon