टाइटन पनडुब्बी की कंपनी को 15 दिन बाद आया होश, कंपनी ने बंद किए सभी ऑपरेशन 

0
97

हम सब जितना टाइटैनिक फिल्म को जानते हैं उससे कहीं ज्यादा उस हादसे के बारे में जिसपर ये फिल्म बनाई गई थी…साल 1912 में 14 और 15 अप्रैल की रात हुए उस हादसे पर 1997 में फिल्म बनी थी…फिल्म को सबने सराहा लेकिन 111 साल बीत जाने के बाद आज भी टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए लोग समंदर के अंदर साढ़े तीन किलोमीटर से ज्यादा गहराई में जाते हैं…आज हम अपने इस वीडियो में बताएंगे कि किस तरह से टाइटैनिक का मलबा देखने गई एक पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई…

पिछले महीने टाइटैनिक का मलबा देखने निकली पनडुब्बी टाइटन विस्फोट का शिकार हो गई थी…हादसे में पनडुब्बी पर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी…हादसे के लगभग दो हफ़्ते बाद टाइटैनिक के मलबे से करीब 1600 फीट की दूरी पर टाइटन पनडुब्बी का मलबा बरामद किया गया था…

इस हादसे के बाद से ही टाइटन कंपनी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं…लोग पूछ रहे हैं कि क्या इस यात्रा के दौरान नियम-कायदों का ठीक से पालन नहीं किया गया था…क्या सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम नाकाफी थे…इन सवालों के बीच टाइटन कंपनी ने अपने सभी ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया है…यह पनडुब्बी जब 111 साल पुराने जहाज टाइटैनिक का मलबा देखने गई थी तब यह अपने अंदर ही फट गई थी…इसमें कंपनी के सीईओ समेत पांच लोग मारे गए थे…

आपको बता दें कि समुद्र की गहराई में अपने अंदर फट जाने वाली पनडुब्बी टाइटन की कंपनी ओशनगेट ने अपने सभी कॉमर्शियल ऑपरेशन सस्पेंड करने का फैसला किया है…यह पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में साढ़े तीन किलोमीटर से भी ज्यादा की गहराई में डूबे हुए टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने के लिए गई थी…तभी हादसे का शिकार हो गई और इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई…मारे गए लोगों में कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल थे…कंपनी ने अपने वेबसाइट के टॉप पर इस हादसे के बाद एक नोटिस लिखा है…

कंपनी की वेबसाइट oceangateexpeditions.com खोलने पर आपको लिखा मिलेगा कि ओशनगेट ने अपने सभी परिचालन को निलंबित कर दिया है…मलबा मिलने के 15 दिन बाद कंपनी ने इस तरह का कोई ऐलान किया है…हालांकि वेबसाइट पर अभी भी उपकरणों और मलबे का दौरा करने से जुड़े अभियान प्रस्तावों का विवरण दिख रहा है…एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेलरनर इंटरनेशनल के प्रवक्ता एंड्रयू वॉन केरेन्स ने एक बयान में कहा कि ओशनगेट के पास वेबसाइट पर नोटिस के अलावा कोई और जानकारी नहीं है…

ओशनगेट समुद्र की सतह से 12,500 फीट की गहराई में मौजूद 111 साल पुराने टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिए ले जाती थी…इसके लिए कंपनी ढाई लाख डॉलर यानि लगभग 1.9 करोड़ रुपए का एक टिकट बेचती थी…इसी कंपनी की पनडुब्बी टाइटन थी…इसका आकार एक मिनीवैन के बराबर था…18 जून को जब इसने टाइटैनिक का मलबा देखने के लिए गोता लगाया तो 1 घंटे 45 मिनट बाद इसका संपर्क टूट गया था…टाइटन जब दोबारा सतह पर नहीं आया तो इसकी खोज शुरू हो गई…कई दिनों की खोज के बाद 22 जून को अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बताया कि यह पनडुब्बी दबाव के कारण फट गई है…इसके अंदर पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद और उनका बेटा भी शामिल था…

 #titan #hollywood #accident #titanic

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here