ईरान की एयरस्ट्राइक का पाकिस्तान ने दिया जवाब.. बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हमला

HomeBlogईरान की एयरस्ट्राइक का पाकिस्तान ने दिया जवाब.. बलूच लिबरेशन आर्मी के...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

ईरान की एयरस्ट्राइक का पाक ने दिया जवाब

पाकिस्तान पर ईरान ने किया था हमला

सिस्तान-बलूचिस्तान के आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तान की एयरस्ट्राक में 7 लोगों की मौत

ईरान के एयरस्ट्राइक का अब पाकिस्तान ने जवाब दिया है….पाकिस्तान की एयरफोर्स ने बुधवार देर रात जवाबी कार्रवाई में ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं… पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है… विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज बलोच ने कहा कि ये कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ देश की रक्षा के लिए की गई है.. ऑपरेशन की सफलता पाकिस्तानी सेना की काबिलियत का सबूत है… पाकिस्तान का दावा है कि उन्होंने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में कई आतंकियों को मार गिराया…. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की एयरस्ट्राक में 4 बच्चे और 3 महिलाओं की मौत हुई है… इससे पहले मंगलवार रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद दोनों देशों में टकराव बढ़ गया था… ईरान ने कहा था कि उसने पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल पर हमला किया था…. ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दोल्लाहियन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से फोन पर बात की थी… उन्होंने कहा था कि ये हमला ईरान के आंतकी संगठन पर किया गया था.. पाकिस्तान का कोई भी नागरिक इसमें घायल नहीं हुआ है… इस पर जिलानी ने कहा था कि किसी भी देश को इस तरह जोखिम वाले रास्ते पर नहीं चलना चाहिए.. ईरान के हमले पर पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक है… इसके बाद पाकिस्तान एयरफोर्स ने 24 घंटे में ईरान पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने ईरान में चलाए ऑपरेशन को ‘मार्ग बार सरमाचर’ नाम दिया।पाकिस्तान के सिक्योरिटी ऑफियशियल ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि पाक एयरफोर्स ने बलूच अलगाववादियों के 7 ठिकानों को निशाना बनाया… एयरस्ट्राइक ईरान की सीमा में 48 किलोमीटर अंदर घुसकर की गईं..इसके लिए फाइटर जेट्स और ड्रोन्स का इस्तेमाल किया.. अब दोनों देशों के तनाव के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा तेज हो गई है.. भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है… विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई देश अपनी हिफाजत के लिए कार्रवाई करता है तो भारत उसकी स्थिति समझ सकता है… हालांकि ये पाकिस्तान और ईरान के बीच का मामला है.. जहां तक हमारी राय का सवाल है तो हम कई बार साफ कर चुके हैं कि आतंकवाद के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा… वहीं, अमेरिका ने ईरान की स्ट्राइक को गलत बताया है.. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि ईरान ने हाल ही के दिनों में अपने तीन पड़ोसी मुल्कों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है… आपको बता दे कि  ईरान एक शिया बहुल देश है, जबकि पाकिस्तान में करीब 95% लोग सुन्नी हैं…  पाकिस्तान के सुन्नी संगठन ईरान का विरोध करते रहे हैं.. इसके अलावा बलूचिस्तान का जैश अल अदल आतंकी संगठन ईरान की सीमा में घुसकर कई बार वहां की सेना पर हमले करता रहा है… आपको बता दें कि ईरान सरकार कई बार पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने की वॉर्निंग दे चुकी है.. 2015 में पाकिस्तान और ईरान के रिश्ते बेहद खराब हो गए थे.. तब ईरान के आठ सैनिक पाकिस्तान से ईरानी क्षेत्र में घुसे सुन्नी आतंकवादियों के साथ संघर्ष में मारे गए. ये आतंकी भी जैश अल अदल के थे…

#ईरान,#एयरस्ट्राइक,#पाकिस्तान,#आर्मी ,#हमला,#PAKISHTAN,#IRAN,#ARMY,#AIRSCRITC,#NEWS,#AIRRNEWS,#WAR

RATE NOW
wpChatIcon