दिव्य मंदिर के गर्भगृह में अपने आराध्य के स्वागत के लिए Ayodhya नगरी सज-धजकर तैयार है…चौक-चौराहे चमक रहे हैं…दमक रहे हैं…श्रीराम-नाम की अलख के साथ महक रहे हैं…हर ओर श्रीराम नगरी की भव्यता दिख रही है…जिसकी झलक आपको अयोध्या में प्रवेश के साथ ही दिख जाएगी…जगह-जगह पर श्रीराम के हर स्वरूप की मूर्तियां और दीवारों पर बनी रामायण कालीन चित्रकारी यहां की प्राचीनता और अलौकिकता का परिचय देने लगती हैं…रामनगरी की हृदय स्थली कहे जाने वाले लता मंगेशकर चौक देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो त्रेता की अयोध्या में हम आ गए हैं…आने वाली 22 जनवरी को यह नजारा अद्भुत और अलौकिक होगा…जब प्रभु राम 500 वर्ष के संघर्ष के बाद अपने भव्य महल में विराजमान होंगे…
अयोध्या की सुरक्षा को मजबूत बनाने में यूपी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है…अयोध्या से सटे जिलों में भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है…शीर्ष अधिकारी रोजाना आसपास के जिलों का अपडेट ले रहे है… ताकि कोई भी आतंकी अपनी नापाक साजिश में कामयाब ना हो सके… साथ ही अयोध्या में दूसरे मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और धर्मशालाओं पर भी नजर बनाए हुए है… सभी को साफ निर्देश है कि 22 जनवरी को कोई भी बाहरी इंसान यहा मौजूद ना रहे…जहां एक ओर श्रीराम मंदिर को रेड जोन में रखा गया है वहीं येलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी और कनक भवन को रखा गया है…रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले एक बार हनुमानगढ़ी के दर्शन जरूर करते हैं…इसलिए यहां की सुरक्षा को भी फुल प्रूफ करने की पूरी तैयारी है…
श्रीराम नगरी में मंदिर की सुरक्षा के लिए श्रीराम की सेना आ चुकी है…मोर्चा संभाल चुकी है जिसे CM योगी के नेतृत्व में ट्रेन किया गया है…जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सुरक्षा जान की बाजी लगाकर करेगी…इसके तहत CRPF की 6 कंपनियां, PAC की 3 कंपनियां , SSF की 9 कंपनी, 300 नागरिक पुलिस के जवान, 47 फायरकर्मी, LIU के 38 जवान, 40 रेडियो पुलिस के जवान, बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल की दो टीम, PAC की एक कमांडो यूनिट, ATS और STF कमांडों की एक-एक यूनिट तैनात रहेगी..
सूबे की योगी सरकार ने CISF की तर्ज पर ही SSF स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया है जिसकी अयोध्या में तैनाती भी हो चुकी है…जो राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या एयरपोर्ट की भी सुरक्षा करेगी…यानि आने वाले दिनों में सेंट्रल फोर्सेज़ की जगह सूबे की स्पेशल फोर्स के हाथों में होगी श्री राम मंदिर की सुरक्षा… इसके साथ ही हर जगह पर CCTV और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी…इतना ही नहीं सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए अयोध्या में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए भी सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं…इसके तहत श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का प्रयोग न करने की हिदायत दी गई है…
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी रामनगरी में सख्त पहरा रहेगा…इसके लिए IB और रॉ के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जाएगी…पुलिस ने इसको लेकर पूरा डेटाबेस तैयार कर लिया है…योध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है…यही वजह है कि सुरक्षा-व्यवस्था की चुनौतियों को देखते हुए AI की भी मदद ली जा रही है…