500 साल का बनवास खत्म होने को है…मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान Shri Ram अपने महल में विराजने वाले हैं…जिसके बाद हर राम भक्त का वो सपना सच हो जाएगा…हकीकत में बदल जाएगा…जिसके लिए वो सदियों से इंतजार कर रहा था…इसके साथ ही CM योगी का एक प्रण…एक प्रतिज्ञा…एक सौगंध भी पूरी हो जाएगी जिसके लिए वो दिन रात जुटे हैं…धर्मनगरी अयोध्या में बने भगवान के भव्य मंदिर में श्रीरामलला को लाने वाला उनका भगीरथ प्रयास भी पूरा हो जाएगा…अपने राम के इंतजार में, 22 तारीख की तैयारियों में मुख्यमंत्री योगी पूरे एक्शन में हैं, एक्टिव हैं…प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भव्य हो, दिव्य हो इसके लिए CM योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बार-बार लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं….
रघुकुल रीत सदा चली आई…प्राण जाए पर वचन न जाई…राजा श्रीराम के सूर्यवंश की यही प्रथा थी जिसका उन्होंने सदा पालन किया…जान भले ही चली जाय लेकिन जो वचन दिया है उसे हर हाल में पूरा करना है और यही कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, प्राण प्रतिष्ठा से पहले कोई-कोर कसर ना रह जाय इसके लिए CM योगी अपनी निगरानी में सारे काम करवा रहे हैं…मंदिर का एक एक कोना देख रहे हैं
राम मंदिर को लेकर सूबे के CM कितना संजीदा है उसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि भगवान के भव्य मंदिर के लिए योगी बार-बार अयोध्या पहुंचते हैं…वहां चल रहे कार्यों का जायजा लेते हैं…जो कमी देखते हैं उसके लिए निर्देश देते हैं… और फिर अगले दौरे पर वो देखते हैं.. उनके निर्देशों का पालन हुआ है या नहीं… अपने दृढ़ संकल्प को पूरा करने के लिए CM योगी 6 साल में 66 बार अयोध्या आ चुके हैं… पिछले कार्यकाल में करीब 40 बार अयोध्या आए थे… दूसरे कार्यकाल के बाद यानि बीते डेढ़ साल में 26 बाद वो श्रीराम लला के दर पर आए और मंदिर कार्यों का निरीक्षण किया…
भगवान श्रीराम के लिए CM योगी का यही संकल्प.. त्याग और समर्पण उन्हें भगवान का सबसे बड़ा भक्त बनाता है…क्योंकि वो राजा राम के राज्याभिषेक की तैयारियों में ऐसे जुटे हैं कि भूख-प्यास, सर्दी-गर्मी सब भूल चुके हैं…जब योगी अयोध्या में होते हैं.. तो श्रीराम मंदिर के एक-एक कोने का निराक्षण करते हैं… हर कार्य को बारीकी से देखकर…तसल्ली करके ही उसे पास करते हैं…क्योंकि वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते…मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पूरे प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी आह्वान किया है…इसके तहत हर गांव और गली में स्वच्छता अभियान चल रहा है…श्रीराम लला के आगमन से पहले पूरे प्रदेश को वैसे ही साफ किया जा रहा है जैसे दीपावली से पहले सफाई होती है…
अयोध्या में नए साल का रंग है, उमंग है, उत्साह है, जोश है…मंगल गीत गाए जा रहे हैं…फूल सजाए जा रहे हैं…श्री राम नगरी दुल्हन सी सज रही है…रच रही है…गा रही है…झूम रही है…कैशल्या नंदन की बाट जोह रही है…क्योंकि राम आएंगे…