Why are boys afraid of getting married, why don’t they get married even after getting a profitable deal?

HomeBlogWhy are boys afraid of getting married, why don't they get married...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 शादी करने से क्यों डरते हैं लड़के, फायदे का सौदा होने के बाद भी क्यों नहीं करते शादी?

लोगों के रहन-सहन और सोच में बदलाव का असर हम-सब अपने आस-पास देख सकते हैं…समाज में सबसे मजबूत और ज़रूरी बंधन मानी जाने वाली शादी को लेकर भी नई-नई सोच सामने आ रही है खासकर लड़कों में…आपको बता दें कि शादी के नाम से लड़कों में एक अजीब सा डर होता है जिसके कारण वो लड़की से प्रेम संबंध होने के बावजूद उसके साथ जीवन भर के बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं…ऐसा क्यों होता है? समाज में इस बदलाव के पीछे की सोच क्या है आज हम इस वीडियो में इसी पर चर्चा करेंगे…

इससे पहले हुई कई स्टडी में ये साबित हो गया है कि शादी से सबसे ज्यादा फायदा पुरुषों को होता है इसके बावजूद जब शादी करने और अपने कमिटमेंट को अगले स्तर पर ले जाने की बात आती है तो लड़के बहुत डरते हैं…कई सालों से प्रेम संबंध में होने के बावजूद शादी के सवाल पर लड़के चुप्पी साध लेते हैं…भले ही हर लड़का ऐसा ना कर रहा हो लेकिन ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है जहां लड़का शादी का वादा करके लड़की के साथ रिलेशन में आता है…लेकिन जब हकीकत में शादी करने का बात आती है तो वो मुकर जाता है…लड़कों के मन में शादी को लेकर बैठे डर के पीछे कई कारण हो सकते हैं…

जो लड़के शादी के नाम से दूर भागते हैं, उनका एक सबसे बड़ा डर होता है कि उनकी आजादी छिन जाएगी…शादी के बाद उन्हें अपनी मनमर्जी करने का मौका नहीं मिलेगा…शादी के नाम पर लड़के इस बात से भी परेशान रहते हैं कि उनके सपने और गोल्स में कहीं ना कहीं उसके जीवनसाथी की भी भागीदारी हो जाएगी जिससे वह खुद के लिए खुलकर फैसला भी नहीं कर पाएगा…

सबसे बड़ा और बहुत ही कॉमन कारण ये है शादी के बाद मौज मस्ती में उड़ने वाले पैसे घर के राशन, फर्नीचर जैसी चीजों में लगाने पड़ते हैं…ऐसे में ज्यादा कमाने के प्रेशर के डर से ज्यादातर लड़के जब तक हो सके शादी से बचने की कोशिश करते हैं या घर वालों के भरोसे ही शादी करते हैं ताकि कोई दिक्कत आने पर आसानी से मदद मिल जाए…

शादीशुदा लोग अक्सर यह शिकायत करते हैं कि शादी के बाद कोई रोमांस नहीं रह जाता है जिसके पीछे के कारण ये बताया जाता है कि शादी के साथ आने वाली जिम्मेदारियां को पूरा करते करते ही इंसान थक जाता है…ये सब सुनकर भी कई सारे लड़कों के मन में शादी को लेकर डर बैठ जाता है…इसके अलावा ऑफिस के बाद हर दिन दोस्तों के साथ घूमने निकल जाना रोज मुमकिन नहीं हो पाता है और ना ही शादी के बाद आप दोस्तों के साथ रात-रात भर पार्टी कर सकते हैं 
ये सारे बदलाव लड़कों के लिए आसान नहीं होते हैं…ऐसे में अपनी सोशल लाइफ को शादी के बाद बदलता सोचने भर से कई लड़के अनकंफर्टेबल होने लगते हैं और इस बंधन में बंधने से बचते रहते हैं…

 #marriage #shadi #nomrriage #boys #girls

RATE NOW
wpChatIcon