यात्रियों के फीडबैक के बाद AC EMU सेवाओं के समय में बदलाव, 2 मई से ट्रेन यात्रा में गर्मी से राहत मिलेगी | ac emu train After feedback from passengers, the timing of AC EMU services has been changed, train travel will get relief from heat from May 2

0
21

पहली सेवा सुबह पौने सात बजे

नई समय सारिणी के तहत पहली वातानुकूलित ईएमयू ताम्बरम से चेंगलपेट के बीच सुबह 06.50 बजे निकलेगी और चेंगलपेट से यही ट्रेन चेन्नई बीच के लिए 07.50 बजे रवाना होकर 09.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह आखिरी एसी लोकल चेंगलपेट से 20.10 बजे रवाना होकर 20.50 ताम्बरम में समाप्त होगी। दोपहर के वक्त ताम्बरम से बीच तक एक विशेष सेवा चलेगी जो ताम्बरम से एक बजे खुलेगी। 19 मई तक कुछ सेवाएं तिरुशूलम यानी एयरपोर्ट स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। बीस मई के बाद से सभी सेवाएं इस स्टेशन पर रुकेंगी।

एसी ईएमयू का टाइम टेबल

ट्रेन सं. स्टेशन छूटने का समय 49001 तांबरम 06.50 49002 चेंगलपेट 07.50
49003 चेन्नई बीच 09.41 49004 तांबरम 13.00
49005 चेन्नई बीच 14.30 49006 चेंगलपेट 16.30
49007 चेन्नई बीच 18.17

49008 चेंगलपेट 20.10

यात्रियों के सुझावों का तरजीह

दक्षिण रेलवे ने 19 अप्रैल 2025 से चेन्नई बीच-तांबरम-चेंगलपेट खंड में वातानुकूलित ईएमयू (एसी ईएमयू) सेवाएं शुरू की थी जिसका उद्देश्य कार्यालय जाने वालों, छात्रों और उपनगरीय यात्रियों के लिए एक आधुनिक व आरामदायक यात्रा कराना थी।रविवार को छोड़कर सभी दिनों में संचालित नई सेवाओं का यात्रियों ने स्वागत किया। हालांकि इसके संचालन के समय को लेकर उनको एतराज था। रेलवे ने पांच दिनों तक यूजर्स से उनका फीडबैक और सुझाव मांगा। उसके अनुरूप अब इन सेवाओं का समय बदला गया है। बता दें कि रेलवे पहले ही घोषणा कर चुका है कि किराए में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here