तुरंत लोन देने वाले ऐप से रहें सावधान, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

HomeFinanceतुरंत लोन देने वाले ऐप से रहें सावधान, खाली हो सकता है...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

तुरंत लोन देने वाले ऐप से रहें सावधान, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

जीवन की किसी भी ज़रूरत के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आप बेशक लें…लेकिन लोन कहां से ले रहे हैं इसका ज़रूर ध्यान रखें…आजकल फर्जी इंस्टैंट लोन ऐप बहुत हैं जो सर्विस देने की आड़ में फ्रॉड कर रहे हैं…अगर आपसे भी कोई इंस्टैंट लोन ऐप संपर्क कर रहा है या आपने किया है तो सावधान हो जाएं…आपके साथ धोखा भी हो सकता है…आज हम आपको इस वीडियो में बताएंगे कि किस तरह आप इंस्टैंट लोन के नाम पर हो रहे फ्रॉड से बच सकते हैं…बैंकों ने भी इस फ्रॉड से बचने के कुछ शानदार तरीके बताए हैं जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए…

आजकल ऑनलाइन प्रॉसेस की वजह से कई सुविधाएं सरल हो चुकी हैं, लेकिन इसके साथ ही फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा हुआ है…साइबर ठग फ्रॉड करने के  नए-नए तरीके अपना रहे हैं…सभी बैंक अपने ग्राहकों को तुरंत लोन देने का वादा करने वाले संदिग्ध ऐप से सावधान रहने के लिए कहा है क्योंकि यह लोगों की पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं जिससे लोन देने के नाम पर आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है…बैंकों ने ये भी बताया है कि किन गलतियों से सावधान होने की जरूरत है…इसके अलावा, अगर फ्रॉड की जानकारी मिलती है तो कहां इसकी शिकायत दर्ज कराएं जिससे पीड़ित को मदद मिल सके…

इस पूरे मामले पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि कभी भी आप किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें, जो आपकी पर्सनल जानकारी ले रहें हैं…वहीं बैंक या वित्तीय कंपनी के नाम पर अनजान नंबर से भेजे गए मैसेज पर क्लिक करने से बचें…बैंक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगर इस तरह के किसी भी फ्रॉड की जानकारी मिलती है, तो तुरंत सरकारी वेबसाइट cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें…

बैंकों ने अपने ग्राहको को 6 ऐसे तरीके बताए हैं जिससे ऑनलाइन ठगी से आप खुद को बचा सकते हैं

1. तुरंत लोन देने वाले ऐप को डाउनलोड करने से पहले, प्रमाणिकता की जांच करें 

2. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें. 

3. अनाधिकृत ऐप का उपयोग और उन्हें डाटा देने से बचें  

4. पर्सनल डाटा को चोरी होने से बचाने के लिए ऐप परमिशन सेटिंग्स को चेक करें  

5. किसी भी लोन देने वाले संदिग्ध ऐप की शिकायत आप लोकल पुलिस में कर सकते हैं  

6. फाइनेंशियल संबंधी जानकारी के लिए आप चेक कर सकते हैं 

इसके अलावा स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि कभी भी KYC दस्तावेजों की प्रतियां अनजान लोगों, अनवेरिफाइड कंपनी और अनाधिकृत ऐप्स के साथ साझा नहीं करनी चाहिए और ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट तुरंत करनी चाहिए…आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के साथ रजिस्टर्ड सभी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और राज्य सरकारों की संस्थाओं द्वारा वैध लोन की पेशकश की जाती है…इन बैंकों की वेबसाइट या ब्रांच में जाकर आप लोन ले सकते हैं…अगर आप ऐप्स के जरिए तुरंत लोन की चाहत रखते हैं तो सबसे पहले इसकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें तभी कोई जानकारी साझा करें…

#apps #fraud #loan #banking

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon