कांग्रेस को ‘चारों खाने’ चित करने राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, बड़ा चुनावी दांव

HomeBlogकांग्रेस को 'चारों खाने' चित करने राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, बड़ा चुनावी...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

2024 चुनाव को लेकर बयार तेज़ हो गई है…राजनीतिक पार्टियां जीत के दावे का दम भर रही हैं…विपक्ष एकजुटता का ढिंढ़ोरा पीट रहा है…केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का प्लान बन रहा है लेकिन विपक्षी एकता की गाड़ी बार-बार अटक जाती है…उसपर फिर कभी विस्तार से चर्चा करेंगे…इस वीडियो में हम BJP की उस चुनावी रणनीति की बात करेंगे जो वो कांग्रेस शासित राज्यों में कर रही है…पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में हार का सामना करने वाली BJP अब सचेत हो गई है…आगामी महीनों में चार राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी ने 7 जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक की….बीजेपी अब ऐसी रणनीति बना रही है ताकि आगामी राज्यों में जीत हासिल करके फिर से अपना वर्चस्व कायम कर सके….इसी रणनीति का हिस्सा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में हर हाल में चुनाव जीतने की कोशिशें की जा रही है….खासतौर पर राजस्थान में कांग्रेस से सत्ता छीनने पर पूरा जोर दिया जा रहा है क्योंकि यहां BJP खेमे में भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है…

BJP के राष्ट्रीय नेता राजस्थान के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं…अमित शाह, जेपी नड्ढा, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी BJP की ज़मीन मजबूत करने राजस्थान पहुंच रहे हैं…एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 जुलाई को बीकानेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया…पिछले कुछ महीनों से पीएम मोदी का विशेष फोकस राजस्थान पर है…वो राजस्थान के हर कोने में जाकर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं…पिछले 9 महीनों में पीएम मोदी ने राजस्थान के 7 दौरे किए हैं…हर बार वो राजस्थान का अलग इलाका चुनते हैं जिससे सूबे के उस हिस्से में BJP को मजबूत कर सके….

अलग अलग जिलों में दौरा करके पीएम मोदी हर वर्ग को साधना चाहते हैं…पिछले साल 1 नवंबर से ये सिसलिला शुरू हुआ जब PM मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आदिवासी समुदाय को संबोधित किया…उन्होंने कहा कि BJP वंचित वर्ग की हितैषी पार्टी है और खासतौर पर आदिवासियों की विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देती है…BJP ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर स्वयं को आदीवासी की हितैषी पार्टी होना बताती है…इसी साल 28 जनवरी को पीएम मोदी गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण की जयन्ती समारोह में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा दौरे पर आए थे…पीएम मोदी ने गुर्जर समाज के त्याग और बलिदान को याद करते हुए आजादी की जंग में गुर्जर समाज के बलिदान को याद किया… इस तरह से गुर्जर समाज को साधने का प्रयास किया गया….12 फरवरी पीएम मोदी दौसा दौरे पर आए जहां उन्होंने दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ किया…इसी दिन पीएम मोदी ने मीणा बाहुल्य क्षेत्र दौसा में विशाल सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सियासी हमले किए…अजमेर की सभा में मध्य राजस्थान के कई जिलों को एक साथ साधने की कोशिश की गई और अब बीकानेर की धरती से उत्तरी राजस्थान को साधने का प्रयास BJP की अहम रणनीति का हिस्सा है…

#modi #rajashtha #bjp #congress

RATE NOW
wpChatIcon