इलेक्ट्रिक कार के बैटरी की उम्र बढ़ानी हैतो सबसे पहले करें यह जरूरी काम

0
102

आजकल में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे जरूरी पार्टस मोटर और बैटरी होते हैं। ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहन ड्राइव करते समय छोटी-मोटी गलतियों पर ध्यान नहीं देते हैं और बैटरी को नुकसान पहुंचाते हैं। इस स्टोरी में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

1-इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का सबसे पहला और बेहतरीन उपाय यह है कि आप अपने व्हीकल को हमेशा एसी चार्जर से ही चार्ज करें। एसी चार्जर के जरिए थोड़ा समय लगता है कि इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है। लंबी ड्राइव के बाद आपकी बैटरी को फुल होने में पूरा दिन लग सकता है। 240-वोल्ट आउटलेट और लेवल 2 चार्जर इंस्टॉल कर आप बैटरी को पांच गुना तेजी से चार्ज कर सकते हैं।

2-आवश्यक हो तभी फास्ट चार्जिंग का उपयोग करें। इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सर्टिफाइड चार्जिंग स्टेशन पर ही चार्ज करना चाहिए। सर्टिफाइड चार्जिंग स्टेशन से चार्ज करने से चार्जिंग के दौरान वाहन को नुकसान होने का खतरा काफी कम हो जाता है।

3- आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को डीप डिस्चार्ज नहीं होने दें, इससे बैटरी लाइफ कम होती है। संभव है कि धीरे-धीरे बैटरी की रेंज बिल्कुल ही कम हो जाए, इससे बचने के लिए हमेशा 20 प्रतिशत बैटरी बचाने से पहले ही चार्ज कर लें। 

4- जब भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को ड्राइव करके आएं, इसके बाद तुरन्त अपने वाहन को चार्ज में नहीं लगाए। थोड़ी देर रूककर चार्ज करने से बैटरी का तापमान कम हो जाता है।

5- इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने वाहन में ओवरलोडिंग करने से बचें। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक वाहन के मोटर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है यानि मोटर को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। ऐसे में बैटरी की कंज्यूमिंग बढ़ जाएगी। इसलिए हमेशा वाहन में ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए।

6- अपने इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को कभी भी जरूरत से ज्यादा चार्ज नहीं करें। ऐसा करने से बैटरी को नुकसान होता है और बैटरी की लाइफ कम होती जाती है।

7- आपके इलेक्ट्रिक वाहन में जितने अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स टूल्स लगे होंगे, इन इलेक्ट्रॉनिक्स को सपोर्ट करने के लिए बैटरी उतनी ही तेजी से खत्म होगी।

8- अपने इलेक्ट्रिक वाहन के मोटर का तापमान ज्यादा गर्म नहीं होने दें क्योंकि अत्यधिक गर्म इंजन में बैटरी द्रव वाष्पित हो सकता है, जो आंतरिक कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाता है, जिससे बैटरी लाइफ कम हो जाती है।

#increase #batterylife #electriccar  #Fastcharging # CertifiedChargingStation # deepdischarge #ACcharging #electronicstools #motorB

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here