इंडिया का सबसे फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 12 मिनट में होगा चार्ज 

HomeBlogइंडिया का सबसे फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 12 मिनट में होगा...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दो स्वदेशी कंपनियां मिलकर फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं। जी हां, बता दें कि हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी Quantam Energy और  बेंगलुरु की कंपनी Log9 मिलकर एक नया Bzinesslite कार्गो ई-स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं।  उपरोक्त दोनों कंपनियों ने दावा किया है कि जल्द ही Bzinesslite कार्गो ई-स्कूटर भारत में बिकने वाला सबसे फास्ट चार्जिंग स्कूटर साबित होगा।

दोस्तों, आपको बता दें कि दो स्वदेशी कंपनियां मिलकर फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं। जी हां, बता दें कि हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी Quantam Energy और  बेंगलुरु की कंपनी Log9 मिलकर एक नया Bzinesslite कार्गो ई-स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं।  उपरोक्त दोनों कंपनियों ने दावा किया है कि जल्द ही Bzinesslite कार्गो ई-स्कूटर भारत में बिकने वाला सबसे फास्ट चार्जिंग स्कूटर साबित होगा।

लेकिन अब यह टेंशन भी दूर होने वाली है,क्योंकि दो स्वदेशी कंपनियां मिलकर फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हैं। जी हां, बता दें कि हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कंपनी Quantam Energy और  बेंगलुरु की कंपनी Log9 मिलकर एक नया Bzinesslite कार्गो ई-स्कूटर लॉन्च करने वाले हैं।  उपरोक्त दोनों कंपनियों ने दावा किया है कि जल्द ही Bzinesslite कार्गो ई-स्कूटर भारत में बिकने वाला सबसे फास्ट चार्जिंग स्कूटर साबित होगा। 

क्वांटम एनर्जी और लोग9 के दावे मुताबिक अपकमिंग बिजनेसलाइट ई. स्कूटर में Log9 की RapidX 2000 फास्ट चार्जिंग बैटरी इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों कंपनियों का कहना है कि इस नए स्कूटर को चार्ज करने में महज 12 मिनट का समय लगेगा और बैटरी जीरो पर्सेंट से 100 फीसदी चार्ज हो जाएगी।  

ईवी निर्माता कंपनी क्वांटम एनर्जी और लोग9 की साझेदारी के ​तहत बिजनेस लाइट ई स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि दोनों कंप​नियां मिलकर तकरीबन 10,000 कमर्शियल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को मार्च 2024 तक मार्केट में उतार देंगी। शुरुआत में करीब 200 बिजनेसलाइट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को व्हिजी लॉजिस्टिक्स के माध्यम से हैदराबाद में तैनात किया जाएगा। इस प्रकार जहां एक तरफ के ग्रीन मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी तरफ फास्ट चार्जिंग तकनीक की मदद से  कस्टमर्स अब अपने स्कूटर को घंटों के बजाया महज 12 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकेंगे। 

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि लोग9 और क्वांटम एनर्जी इस नए स्कूटर को चलाने के लिए ऑपरेटर की भी तैनाती करेगी जिससे पूरे दिन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का लाभ उठाया जा सकेगा। उम्मीद है कि इंडिया को बहुत जल्द ही सबसे तीव्र गति से चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएगा। 

गौरतलब है कि फास्ट चार्जिंग अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्वांटम एनर्जी और लॉग9 के द्वारा कमर्शियल जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। ऐसे में आम जनता को इस फास्ट चार्जिंग स्कूटर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। हांलाकि अभी तक क्वांटम एनर्जी के बिजनेसलाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स को लेकर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है।  

#India #fastest charging #electric scooter #charge #12 minutes # battery charging #battery swapping # Quantam Energy # Log9 # Hyderabad # Bangalore #Launch # Bzinesslite Cargo E-Scooter # green mobility # commercial needs

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon