आपने भी खरीदी है होंडा की ये धांसू बाइक, तो तुरंत पहुंचे शो रूम, खराब निकला ये पुर्जा, रिपेयरिंग बहुत जरूरी

0
8

Last Updated:

Honda recalls CB300R: होंडा ने 2018 से 2020 के बीच निर्मित सीबी300आर मोटरसाइकिल को वापस मंगवाने का फैसला किया है. क्योंकि, इसके हेडलाइट से जुड़े खराब भाग को बदलने का अभियान चलाया जा रहा है.

आपने भी खरीदी है होंडा की ये धांसू बाइक, तो तुरंत पहुंचे शो रूम, जानिए क्यों

हाइलाइट्स

  • होंडा ने CB300R बाइक वापस मंगवाई.
  • हेडलाइट समस्या के कारण 2018-2020 मॉडल वापस बुलाए.
  • खराब पुर्जे को बदलने का अभियान चलाया जा रहा है.

नई दिल्ली. होंडा की बाइक चलाने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ‘हेडलाइट’ से जुड़ी समस्या को ठीक करने के लिए CB300R मोटरसाइकिल की कुछ यूनिट्स को मरम्मत के लिए वापस मंगवा रही है. इस टू व्हीलकर कंपनी ने बयान में कहा, वैश्विक बाजार की कार्रवाई के अनुरूप कंपनी ने 2018 से 2020 के बीच निर्मित सीबी300आर मोटरसाइकिल को वापस मंगवाने का फैसला किया है. एहतियाती तौर पर खराब भाग को बदलने का अभियान चलाया जा रहा है.

बयान के अनुसार, ग्राहक ‘होंडा बिगविंग’ वेबसाइट पर अपनी विशिष्ट वाहन पहचान संख्या (वीआईएन) से यह पता लगा सकते हैं कि उनके वाहन में यह समस्या हो सकती है या नहीं.

क्या है होंडा CB300R की कीमत

होंडा CB300R एक प्रीमियम बाइक है जिसका दिल्ली में एक्स शो रूम प्राइस 2,40,000 रुपये है, जबकि ऑन रोड इस बाइक की कीमत 273,000 है. होंडा ने मार्च 2022 में अपडेटेड CB300R बाइक को लॉन्च किया था. इस बाइक में नया अपडेटेड बीएस- 6 इंजन इस्तेमाल किया गया है. हालांकि बाइक के ज्यादतर स्पेसिफिकेशन पिछली बाइक की तरह ही हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)

homeauto

आपने भी खरीदी है होंडा की ये धांसू बाइक, तो तुरंत पहुंचे शो रूम, जानिए क्यों

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here