नई दिल्ली. भारत में एसयूवी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इनमें भी सबसे ज्यादा डिमांड मिड-साइज और महंगी एसयूवी की है. अगर नवंबर 2024 की सेल्स को देखें तो एसयूवी का जलवा बरकरार रहा, जिसमें टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग गाड़ियों में से 6 एसयूवी रहीं.
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. वहीं, टाटा पंच और टाटा नेक्सन ने शानदार वापसी करते हुए अक्टूबर 2024 में सातवें और नौवें स्थान से उछलकर नवंबर में टॉप 5 में जगह बना ली है. आइए जानते हैं पिछले महीने कितनी हुई टाॅप-5 एसयूवी की बिक्री.
1. हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा की नवंबर 2024 में 15,452 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि नवंबर 2023 के मुकाबले 31% ज्यादा है. हालांकि, अक्टूबर 2024 के मुकाबले यह बिक्री थोड़ी कम रही. अक्टूबर में इस एसयूवी की 17,497 यूनिट्स बिकी थीं और उस समय 34% की सालाना वृद्धि दर्ज की थी.
2. टाटा पंच
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा पंच का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. नवंबर 2024 में इसने 15,435 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि सालाना आधार पर 7% की बढ़ोतरी है. अक्टूबर 2024 में नेक्सन की 15,740 यूनिट्स बिकी थीं, जो 3% की वृद्धि थी.
3. टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन ने नवंबर 2024 में 15,329 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3% ज्यादा है. अक्टूबर 2024 में इसने 14,759 यूनिट्स बेची थीं. टाटा नेक्सन भारत की एकमात्र एसयूवी है, जो चार पावरट्रेन विकल्पों— पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक में आती है.
4. मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजा की नवंबर 2024 में 14,918 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि अक्टूबर में यह आंकड़ा 16,565 यूनिट्स का था. नवंबर में इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 11% की बढ़ोतरी हुई.
5. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
फ्रॉन्क्स नवंबर 2024 में 14,882 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवीं सबसे सफल एसयूवी रही. इसकी बिक्री में 51% की सालाना बढ़ोतरी हुई. अक्टूबर 2024 में इसने 16,419 यूनिट्स बेची थीं, जो 45% की वृद्धि थी.
Tags: Auto News, Auto sales
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 18:51 IST