नागपुर. बैंकिंग का विस्तार होने के बाद फाइनेंशियल अवेयरनेस को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता है. आमलोगों को ठगों से बचने की सलाह भी दी जाती है. इसके बावजूद अक्सर ही ठगी और फर्जीवाड़े की खबरें आती रहती हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. महिला ने एक फिल्म प्रोड्यूसर को अपने जाल में फंसाकर उनसे 30 लाख रुपये ऐंठ लिए. घटना के महीनों बाद अब फिल्म निर्माता ने पुलिस में इसको लेकर शिकायद दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.
नागपुर के एक फिल्म निर्माता को दो करोड़ रुपये का कर्ज दिलाने में मदद करने का वादा करके 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. शिकायतकर्ता अमित परमेश्वर धूपे ने पुलिस को बताया कि 6 महीने पहले एक महिला ने उनसे संपर्क कर दावा किया था कि उनका सरकारी और राजनीतिक हलकों में बातचीत है और वह उनको लोन दिलाने में मदद कर सकती है.
40 लाख रुपये की डिमांड
पुलिस अधिकारी ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने धूपे को एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया. उसने कहा कि उसका बेटा एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम करता है और अगर फिल्म निर्माता 40 लाख रुपये के शुल्क का भुगतान करता है तो वह उसे 2 करोड़ रुपये का लोन दिला सकता है. शिकायत में बताया गया कि इसके बाद धूपे को दो और लोगों से मिलवाया गया. धूपे ने अक्टूबर में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और आरोपी को 10 लाख रुपये बाद में दिए जाने का कहते हुए 30 लाख रुपये का भुगतान किया. हालांकि, इसके बाद भी फिल्म निर्माता को कभी भी लोन नहीं दिया गया. बाद में आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया.
धमकी देने का आरोप
अधिकारी ने बताया कि 19 दिसंबर को आरोपियों में से एक ने धूपे को धमकी दी, जबकि महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह उसके खिलाफ मामला दर्ज कराएगी. इसके बाद फिल्म निर्माता ने पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दावा किया था कि वे उसे 300 करोड़ रुपये का लोन दिलाने में मदद कर सकते हैं.
Tags: Bank fraud, Crime News, Nagpur news, National News
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 22:26 IST