पर्स में रखे 5 रुपए  के नोट से घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जानिए कैसे?

0
129

इस दुनिया में कुछ लोग पुराने नोटों और सिक्कों के इस कदर शौकीन होते हैं कि जिनके संग्रह के लिए ऑनलाइन नीलामी भी चलती है। बता दें कि अब तक कई लोग भारतीय रिजर्व बैंक की ओर जारी किए जा चुके वर्षों पुराने नोटों और सिक्कों को लाखों रूपए की बोली लगाकर खरीद चुके हैं। आज यहां हम आपको 5 रुपये के एक ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एंटीक कैटेगरी में दुर्लभ माना जाता है। इस नोट को भारतीय रिजर्व बैंक में अत्यंत दुर्लभ नोट के रूप में मान्यता दी गई है।  5 रुपये के इस विशेष नोट से आप करीब 35 हजार से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

C:\Users\LENOVO\Desktop\indian-rupee.jpg

दोस्तों, अब आप सोच रहे हांगे कि आखिर कोई भी शख्स 5 रुपए  के नोट से लखपति कैसे बन सकता है। जी हां, शायद आपको भरोसा नहीं हो रहा हो लेकिन इसमें सौ फीसदी सच्चाई है। दरअसल इस दुनिया में कुछ लोग पुराने नोटों और सिक्कों के इस कदर शौकीन होते हैं कि जिनके संग्रह के लिए ऑनलाइन नीलामी भी चलती है।

बता दें कि अब तक कई लोग भारतीय रिजर्व बैंक की ओर जारी किए जा चुके वर्षों पुराने नोटों और सिक्कों को लाखों रूपए की बोली लगाकर खरीद चुके हैं। आज यहां हम आपको 5 रुपये के एक ऐसे नोट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एंटीक कैटेगरी में दुर्लभ माना जाता है। इस नोट को भारतीय रिजर्व बैंक में अत्यंत दुर्लभ नोट के रूप में मान्यता दी गई है।  5 रुपये के इस विशेष नोट से आप करीब 35 हजार से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

C:\Users\LENOVO\Desktop\-five-rupee-note3.JPG

5 रूपए का पुराना नोट कुछ ऐसा होना चाहिए

रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 रुपए का नोट ऐसा होना चाहिए जिस पर ट्रैक्टर से खेत जोतते किसान की तस्वीर छपी हो अथवा उस पुराने नोट के नम्बर पर 786 अंकित हो। अगर आप के पास भी इस तरह का नोट है तो ऑनलाइन एक्सचेंज के जरिए तकरीबन 1 लाख रूपए कमा सकते हैं। आजकल ऑनलाइन एक्सचेंज का बिजनेस इंटरनेट पर तेजी से सक्रिय है। आपको यहां सिर्फ अप्लाई करना होता है और फोटो सहित अपने नोट की जानकारी देनी होती है। बता दें कि ऑनलाइन एक्सचेंज का यह बिजनेस वर्षों से चल रहा जिसके जरिए लोग खूब कमाई कर रहे हैं।

घर बैठे करें लाखों की कमाई

यदि आपके पास भी 5 रूपए का ऐसा पुराना नोट है तो कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन बेचकर लाख रूपए तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक वेबसाइट coinbazzar.com पर जाकर बतौर सेलर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। इसके लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर सिक्के या नोट के फोटो अपलोड करने होंगे इसके बाद डिटेल और बेचने की कीमत डालनी होगी। दरअसल कुछ इंट्रेस्टेड लोग आपसे संपर्क करेंगे जिन्हें आप अपने नोट बेच सकते हैं।

C:\Users\LENOVO\Desktop\-five-rupee-note1.JPG

बता दें कि शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स जैसी कंपनियां भी हैं जो रेयर नोटों के बदले हजारों रूपयों का भुगतान करती हैं। ऐसी कंपनियां आपको 5 रूपए के एंटीक नोट के बदले तकरीबन 35 हजार से 2 लाख रूपए तक दे सकती हैं।

ओएलएक्स (OLX) के जरिए भी कर सकते हैं सेलिंग

C:\Users\LENOVO\Desktop\-five-rupee-note.jpg

सबसे पहले OLX.IN पर जाएं। इसके बाद बतौर विक्रेता सेल करने के लिए उपर दाएं कोने मे sell पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर एन्टर करने के बाद या गूगल अकांउट से साइन अप करने के बाद आगे बढ़ें। इतना करते ही आप OLX प्लेटफार्म पर रजिस्टर हो जाएंगे। अब आप पुराने नोट की तस्वीर अपलोड करें तथा जो मूल्य चाहते हैं, संबंधित जानकारी भरें। अंतिम प्रक्रिया में खरीददार आप से ओएलएक्स के जरिए या फिर फोन कॉल के माध्यम संपर्क करेगा।

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here