टेबल टेनिस स्टार हैं सूरत के हरमीत देसाई, इंडिया के टॉप रैकिंग में दूसरे पायदान पर

HomeBlogटेबल टेनिस स्टार हैं सूरत के हरमीत देसाई, इंडिया के टॉप रैकिंग...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

भारत के टेबल टेनिस स्टार हरमीत देसाई का जन्म स्थान 19 जुलाई 1993 को गुजरात राज्य के सूरत शहर है। बता दें कि हरमीत देसाई गुजरात के एकमात्र खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ और शेकहैंड ग्रिप की आक्रामक खेल शैली के लिए मशहूर हरमीत देसाई अबतक कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतकर अपनी झोली में डाल चुके हैं। 

हरमीत देसाई ने महज 6 साल की उम्र में ही अपने पिता द्वारा प्रशिक्षित होकर टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। बाद में, हरमीत देसाई को ओलंपिक सॉलिडैरिटी प्रोग्राम के तहत प्रसिद्ध कोच पीटर कार्लसन के संरक्षण में कौशल सीखने का मौका मिला। मौजूदा समय में हरमीत देसाई की गिनती भारत के शीर्ष क्रम के टेबल टेनिस खिलाड़ियों में होती है।

यदि हम भारत के टॉप रैंकिंग वाले टेबल टेनिस खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें हरमीत देसाई दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ ( आईटीटीएफ )  की रैंकिंग में भी हरमीत देसाई ने पिछले महीने 6 पायदान की छलांग लगाई है और अब वर्ल्ड रैंकिंग में वे 65वें नम्बर पर पहुंच चुके हैं। 

टेबल टेनिस स्टार हरमीत देसाई की प्रमुख उपलब्धियां

हरमीत देसाई ने साल 2019 में कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीता। इतना ही नहीं हरमीत देसाई को उनकी गौरवमयी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा साल 2019 में अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। जनवरी 2020 में हरमीत ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने वर्ष 2019 – 2020 के लिए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब जीता क्योंकि वह टेबल टेनिस में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीतने वाले गुजरात राज्य के पहले खिलाड़ी थे। 

राष्ट्रमंडल खेल 2018 में हरमीत देसाई अपने सहयोगी खिलाड़ी सानिल शेट्टी के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं। साल 2014 में गोवा में आयोजित लुसोफोनिया गेम्स में हरमीत देसाई स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, उसी साल वह दोहा में आयोजित कतर ओपन वर्ल्ड टूर प्लैटिनम सीरीज़ फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। हरमीत देसाई ब्राज़ील ओपन-2012 का अंडर-21 खिताब जीतने के साथ ही शरथ कमल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गए। उन्होंने बैंकॉक में आयोजित एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2011 में भी अपनी टीम के साथ कांस्य पदक अर्जित किया था।

अंतर्राष्ट्रीय पदकस्वर्ण पदक

– 2007 ITTF वर्ल्ड जूनियर सर्किट इंडिया जूनियर एंड कैडेट ओपन (U-15 टीम चैंपियनशिप), गोवा में स्वर्ण पदक

– 2007 ITTF वर्ल्ड जूनियर सर्किट कनाडा ओपन (U-15 टीम चैंपियनशिप), मॉन्ट्रियल में स्वर्ण पदक

– 2007 ITTF वर्ल्ड जूनियर सर्किट कनाडा ओपन (U-15 मेन्स डबल्स), मॉन्ट्रियल में स्वर्ण पदक

– 2009 दक्षिण एशियाई संघ खेलों (U-15 टीम चैंपियनशिप), जयपुर में स्वर्ण पदक

– 2010 दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप (अंडर-18 टीम चैंपियनशिप), देहरादून में स्वर्ण पदक

– 2010 साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स चैंपियनशिप (जूनियर टीम चैंपियनशिप) में स्वर्ण पदक

– 2010 साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स चैंपियनशिप (जूनियर मेन्स डबल्स) में स्वर्ण पदक

– 2011 दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप (टीम चैंपियनशिप) में स्वर्ण पदक

– 2012 फज्र कप (पुरुष एकल) , ईरान में स्वर्ण पदक

– 2012 ITTF वर्ल्ड टूर ब्राज़ील ओपन (पुरुष एकल), में स्वर्ण पदक

– 2013 के लुसोफोनिया खेलों (टीम चैंपियनशिप) में स्वर्ण पदक

– 2013 के लुसोफोनिया खेलों (पुरुष एकल) में स्वर्ण पदक

– 2015 राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष टीम) भारत में स्वर्ण पदक

– 2015 राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष युगल), भारत में स्वर्ण पदक

– 2015 एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष टीम) थाईलैंड में स्वर्ण पदक

– 2016 विश्व टीम चैंपियनशिप (पुरुष टीम) मलेशिया में स्वर्ण पदक

– 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (टीम चैंपियनशिप), गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में स्वर्ण पदक

– 2019 दक्षिण एशियाई खेलों (पुरुष टीम चैंपियनशिप) नेपाल में स्वर्ण पदक

– 2019 दक्षिण एशियाई खेलों (मिश्रित युगल) नेपाल में स्वर्ण पदक

– 2019 दक्षिण एशियाई खेलों (पुरुष युगल) नेपाल में स्वर्ण पदक

– 2019 ITTF चैलेंज इंडोनेशिया ओपन (पुरुष एकल) में स्वर्ण पदक

– 2019 ITTF एशियाई चैंपियनशिप (पुरुष टीम) इंडोनेशिया में स्वर्ण पदक

– 2019 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप (पुरुष टीम) भारत में स्वर्ण पदक

– 2019 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप (पुरुष एकल) भारत में स्वर्ण पदक

– 2021 डब्ल्यूटीटी कंटेंडर ट्यूनिस (पुरुष डबल्स) में स्वर्ण पदक

– 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (पुरुष युगल) यूके में स्वर्ण पदक

#Surat #HarmeetDesai  #tabletennisstar #tabletenis   #India’stopranking #Arjunaward #goldmedol #commonwealthgames

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon