नई दिल्ली. चीनी कंपनियों के ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में दबदबे से कई बड़ी वाहन कंपनियां हैरान हैं. वहीं अब चीन की अगली तैयारी फ्लाइंग कार मार्केट में भी ग्लोबल लीडर बनने की है. दरअसल, चीन ने साल 2030 तक 1,00,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कारों, फ्लाइंग टैक्सी और ड्रोन को लाॅन्च करने का प्लान तैयार किया है.
इसके तहत चीन ने ‘लो-एल्टीट्यूड इकोनाॅमी’ में मार्केट लीडर बनने का खाका तैयार कर लिया है. दरअसल, चीन, जापान, कोरिया और अमेरिका जैसे देश भविष्य में यातायात और परिवहन को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से फ्लाइंग कारों पर रिसर्च और डेवल्पमेंट को प्रोत्साहित कर रहे हैं. ये कारें सड़क पर गाड़ियों के ट्रैफिक से अलग सतह से कम ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम होंगे. इससे दुनियाभर में लो-एल्टीट्यूड इकोनाॅमी के विकसित होने की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं. इसके लिए कई देशों में वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) करने वाली फ्लाइंग व्हीकल के लिए नियम बनाए जाने लगे हैं.
कई तरह की सेवाएं देंगे eVTOL
वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग करने की क्षमता के कारण eVTOL वाहनों का कई तरह से उपयोग किया जा सकता है. ये वाहन किसी शख्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के साथ-साथ, सामान की डिलीवरी, इमरजेंसी सर्विस, कार्गो और लाॅजिस्टिक्स के भी काम आ सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में eVTOL वह सभी काम करने में सक्षम होंगे जो अभी सड़क पर चलने वाले वाहन करते हैं. बैटरी पर ऑपरेट होने के वजह से इनसे प्रदूषण फैलने का भी खतरा नहीं होगा.
eVTOL के लिए संसाधनों की होगी जरूरत
हालांकि, eVTOL वाहनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती इनके लिए अलग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. बता दें कि उड़ने वाली कारों के लिए अलग ट्रेनिंग और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ इन्हें ऑपरेट करने के लिए विमान सेवाओं जैसी मैनेजमेंट और फायदेमंद बिजनेस माॅडल की जरूरत पड़ेगी. जापान और कुछ खाड़ी देशों में फ्लाइंग कारों को ट्रायल मोड में चलया जा रहा है.
चीन बनेगा एक्सपोर्ट हब
चीन की योजना फ्लाइंग कारों को धरेलू बाजार में बेचने के साथ-साथ साउथ कोरिया, मिडिल ईस्ट, अमेरिका और जापान जैसे विकसित देशों में भी एक्सपोर्ट करने की है. ऑटोफ्लाइट और ई-हैंग जैसी कंपनियां बैटरी से चलने वाली फ्लाइंग कारों की मैन्युफैक्चरिंग और टेस्ट सर्टिफिकेशन पर तेजी से काम कर रही है.
Tags: Auto News, Electric Vehicles
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:14 IST