गर्मी में भाप बनने के कारण फिर ठंड में कैसे होती है बारिश, क्यों गिरने लगता है तापमान?

HomeGKगर्मी में भाप बनने के कारण फिर ठंड में कैसे होती है...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

<p>&nbsp; 2024 साल खत्म होने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. जिसके साथ ही ठंड भी बढ़ चुकी है. राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ठंड के समय बारिश क्यों होती है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे.&nbsp;</p>
<h2>मौसम ने बदली करवट&nbsp;</h2>
<p>देश के कई इलाकों में अभी तक ठंड के साथ दिन में धूप निकल जाती थी. जिससे लोगों को राहत रहती थी. लेकिन एक दो दिनों से मौसम ने करवट ली है. जिसके साथ ही देश के कई इलाकों में बूंदाबादी देखने को मिली है. बूंदाबांदी के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी गई है.&nbsp;</p>
<h2>तापमान में आएगी गिरावट</h2>
<p>भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम और भी बिगड़ सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है, जिससे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक आकर रूक सकता है.&nbsp;</p>
<h2>ठंड में क्यों होती है बारिश</h2>
<p>बता दें कि गर्मी के समय समुद्र का पानी भाप बनकर वायुमंडल में जमा होता है। जिसके बाद फिर हवा के जरिए ये बादल धरती की तरफ आते हैं और एक दूसरे से टकराने पर या लंबे पेड़ों या पहाड़ों से टकराने से बारिश होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ठंड में क्यों बारिश होती है.</p>
<h2>ये है वजह</h2>
<p>जानकारी के मुताबिक सर्दियों में बारिश होने के पीछे की बड़ी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. दरअसल भूमध्य सागर या कैस्पियन सागर में एक तरह का तूफान उठता है. इससे एक लो-प्रेशर क्षेत्र बनता है। बता दें कि इस प्रोसेस को ही पक्षिमि विक्षोभ कहते हैं. इसी की वजह से उत्तर पक्षिम भारत की सर्दियों में बारिश-बर्फबारी होती है और &nbsp;कोहरा पड़ता है.</p>
<h2>पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव बढ़ा</h2>
<p>देश के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (आईआईटीएम) पुणे के मौसम विज्ञानियों ने कुछ साल पहले एक शोध किया था. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक देश में पिछले कुछ सालों से पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव बढ़ा है. तिब्बत के पठार और भूमध्यरेखा क्षेत्र के वातावरण का गर्म होने के कारण भी ऐसा होता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/what-will-happen-if-the-phone-explodes-in-flight-you-will-be-surprised-2849254">उड़ती फ्लाइट में अगर फोन ब्लास्ट हो जाए तो क्या होगा? हैरान रह जाएंगे आप</a></p>



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon