बता दें कि इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स में पेट्रोल अथवा डीजल भरने का कोई झंझट नहीं है, इतना ही नहीं वातावरण को कार्बन उत्सर्जन मुक्त क्षेत्र बनाने में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स काफी सहायक साबित हो रही है। ऐसे में भारत की केन्द्र तथा राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स को प्रमोट करने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले इसके इश्योरेंस के बारे में जरूर सोच लें। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है तभी आप फायदे में रहोगे।
इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदते समय इंश्योरेंस से जुड़ी जरूरी बातें
जानकारी के लिए बता दें कि एक तरह का मोटर इंश्योरेंस है जो इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले टू-व्हीलर को दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और आग से होने वाले नुकसानों से बचाता है। किसी भी दूसरे व्हीकल की तरह इसमें भी इंश्योरेंस होने से आपको कवरेज़ मिल जाएगी। इसके साथ आप बिना चिंता ड्राइविंग कर पाएंगे। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कम से कम टू-व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिक टूव्हीलस खरीदते समय सबसे पहले यह देखना उचित है कि इसमें थर्ड पार्टी इश्योंरेंस की अवधि 5 सालों की हो।
इश्योरेंस लेते समय एड ऑन पर भी आपका फोकस होना चाहिए। एड ऑन इश्योरेंस रहने पर गाड़ी के चोरी होने पर भी आपको मुआवजा मिलता है। इसके अलावा खुद को शारीरिक चोट पहुंचने पर, 15 लाख रुपए के अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिल जाता है। आपकी गाड़ी से दूसरे की गाड़ी या शरीर या प्रॉपर्टी को नुकसान का मुआवजा भी बीमा कंपनी देती है।
इतना ही नहीं आग के चलते आपके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को हुए नुकसान, प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप वगैरह से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को हुए नुकसान का मुआवजा भी बीमा कंपनी मुहैया कराती है।
कुछ बीमा कंपनिया ई-टूव्हीलर के बैटरी पर भी कवर देती है। जिसमें बैटरी के सेफ्टी से लेकर बैटरी के पानी से खराब होने का कवर भी शामिल है। यदि आपको इश्योरेंस पॉलिसी में उपरोक्त सुविधाएं मिल रही हैं तो आपको इस बारे में विचार करना चाहिए। वैसे भी मार्केट में इस वक्त कई सारी बीमा कंपनियां ई-टूव्हीलर का इंश्योरेंस ऑफर कर रही हैं, ऐसे में इंश्योरेंस लेते वक्त एक बार ध्यान से सभी पॉलिसी को आपको देख लेना चाहिए।
गौरतलब है कि यदि आप आप नशे में या बिना वैध टू-व्हीलर लाइसेंस के ड्राइविंग कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस आपको कवर नहीं करेगा। थर्ड पार्टी या लायबिलिटी ओनली बाइक पॉलिसी होने पर अपनी बाइक में हुए नुकसान कवर नहीं होते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास लर्नर लाइसेंस है और आप पिछली सीट पर बिना किसी वैध लाइसेंस-होल्डर के बैठे हुए ही ड्राइविंग कर रहे थे तो भी इस स्थिति में आपको कवरेज़ नहीं मिलेगी।
#Benefits #Etwowheeler #Insurancecover # motorinsurance # thirdpartyinsurance # Electrictwo-wheeler # addoninsurance # compensation #Claim #insurancecover