इस ब्लड ग्रुप वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, इम्यूनिटी के पावरहाउस पर रहते हैं बैठे, हर तरह से हेल्दी और फिट

HomesuratHealthइस ब्लड ग्रुप वाले लोग होते हैं भाग्यशाली, इम्यूनिटी के पावरहाउस पर...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

The climax of cruelty on a 10-year-old girl | 10 વર્ષની બાળકી પર હેવાનિયતની પરાકાષ્ઠા: ડમ્પર અને લક્ઝરીની ટક્કરમાં 6નાં મોત, બે દિવસ કચ્છમાં...

25 મિનિટ પેહલાકૉપી લિંકઝઘડિયામાં 10 વર્ષની બાળકી પર દુષ્કર્મભરુચના ઝઘડિયા જીઆઈડીસીમાં 10 વર્ષની બાળકી પર નજીકમાં જ રહેતા 36 વર્ષના શખ્સે દુષ્કર્મ આચર્યું.પોલીસે ગણતરીના...

People With this Blood Group Good Immunity: ब्लड ग्रुप से खून देने और लेने का मतलब समझ आता है. वहीं माता-पिता का ब्लड ग्रुप ही बच्चे के ब्लड ग्रुप को तय करता है. इतनी बातें लगभग सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लड ग्रुप हेल्थ के मामले में आपकी किस्मत को भी तय कर सकता है. एक रिसर्च में पाया गया है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ पोजीटिव 0+ है, वे इम्यूनिटी के पावरहाउस पर बैठे रहते हैं और ऐसे लोगों में कुदरती तौर पर इम्यूनिटी बहुत बूस्ट होती है. रिसर्च के मुताबिक 0+ वाले लोग हेल्थ के मामले में बेहद भाग्यशाली होते हैं क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को इंफेक्शन से संबंधित बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता है. यहां तक कि ऐसे लोगों में कुछ क्रोनिक बीमारियों का जोखिम भी बहुत कम रहता है. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग स्वास्थ्य के मामले में सबल है, वह बहुत भाग्यशाली है.

0+ वालों को मिलते हैं इतने लाभ

1. इम्यूनिटी का चैंपियन-टीओआई की खबर के मुताबिक जिन लोगों का ब्लड ग्रुप 0+ होता है वे लोग इम्यूनिटी में चैंपियन होते हैं. यानी ऐसे लोगों की इम्यूनिटी बहुत मजबूत होती है और इन्हें इंफेक्शन का खतरा न के बराबर रहता है. ऐसे व्यक्तियों में कीड़े-मकोड़े, मच्छर, पैरासाइट, कृमि, सूक्ष्मजीव आदि के शरीर में घुसने से भी इंफेक्शन नहीं होता क्योंकि शरीर के अंदर मजबूत इम्यून सिस्टम इनके घुसते ही इन्हें मार देती है.

2. कई बीमारियों से बचाव-रिपोर्ट के मुताबिक 0+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कुछ खास तरह की बीमारियों का खतरा भी बहुत कम रहता है. जैसे कि हार्ट डिजीज. हार्ट से संबंधित बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा हो गया है, ऐसे में 0+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कुदरती तौर पर खून की सफाई होती रहती है और खून से हानिकारक सूक्ष्मजीवों की सफाई भी होती है. इस सफाई से खून में कोलेस्ट्रॉल का रिस्क भी बहुत कम हो जाता है. इन सब कारणों से 0+ वाले लोगों में हार्ट डिजीज का खतरा कम रहता है.

3. वैक्सीन का असर ज्यादा-ओ पोजीटिव वाले लोगों में वैक्सीन का असर बेहत मजबूत होता है. यानी अगर अन्य ब्लड ग्रुप वाले लोगों में वैक्सीन का असर 6 महीने तक रहेगा तो 0+ वाले लोगों में इससे कहीं ज्यादा रहेगा. जब वैक्सीन लगती है तब आमतौर पर लोगों को सर्दी-बुखार होता है लेकिन 0+ वाले लोगों को ऐसा नहीं होता. इनका इम्यून सिस्टम इन्हें कई बीमारियों से बचा देता है. हालांकि 0+ वाले लोगों में नाक से पानी बह सकता है क्योंकि इनमें कम अवधि वाले इंफेक्शन का खतरा उतना कम नहीं होता लेकिन लंबी अविधि वाले इंफेक्शन का खतरा जरूर कम हो जाता है.

4. गुड बैक्टीरिया ज्यादा-स्टडी में यह भी पाया गया है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप 0+ होता है उनमें हेल्दी माइक्रोब्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है. दरअसल, हमारे शरीर में 5 किलो से ज्यादा गुड बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्म जीव मौजूद रहते हैं. ये स्किन से लेकर पेट तक में फैले रहते हैं. रिसर्च के मुताबिक 0+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में गुड बैक्टीरिया अच्छी संख्या में बढ़ती रहती है जिसका मतलब है कि यह पेट से संबंधित बीमारियों से भी दूर रख सकता है. वहीं पाचन तंत्र को भी मजबूत रखता है.

इसे भी पढ़ें-पैरों में नई जान लानी हैं तो 5 सुपरफूड का करें सेवन, स्टील की तरह मजबूत होंगे Legs, बॉडी में भी आएगी ताकत

इसे भी पढ़ें-लिवर की सफाई कैसे करें, क्या नींबू के साथ इस चीज का पानी शरीर के सबसे बड़े अंग के लिए है वरदान, लाल जूस में कितना दम

Tags: Health, Health benefit, Health tips, Trending news



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon