YouTube planning to take action against video with clickbait title and thumbnail from indian creators

HomeTechnologyYouTube planning to take action against video with clickbait title and thumbnail...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने ऐसे कंटेट क्रिएटर्स के खिलाफ कड़ाई बरतने का फैसला किया है, जो अपने वीडियो पर भ्रामक टाइटल या थंबनेल इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने कहा है कि वह भारत के उन कंटेट क्रिएटर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी, जो असाधारण क्लिकबेट थंबनेल या टाइटल के साथ वीडियो अपलोड करते हैं. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ऐसे वीडियो के टाइटल या थंबनेल के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी, जो वीडियो के कंटेट के साथ मेल नहीं खाते. यह खासकर ब्रेकिंग न्यूज या करंट इवेंट्स से संबंधित वीडियो में होगा.

वीडियो से संबंधित होना चाहिए थंबनेल

यूट्यूब ने कहा कि सनसनीखेज या भ्रामक टाइटल और थंबनेल दर्शकों के अनुभव को खराब करते हैं. जरूरी सूचनाओं के लिए प्लेटफॉर्म पर आए दर्शकों के लिए ऐसे टाइटल भ्रामक होते हैं. ब्रेकिंग न्यूज और करंट अफेयर्स पर वीडियो बनाने वाले भारतीय क्रिएटर्स इस स्कैनर के दायरे में आएंगे. इसका मतलब है कि अब क्रिएटर्स लोगों को वीडियो पर खींचने के लिए कोई भी ऐसा टाइटल नहीं दे पाएंगे, जिसकी जानकारी उनके वीडियो में नहीं है. कंपनी ने अभी तक इस फैसले के खिलाफ अपील करने की किसी भी व्यवस्था के बारे में कोई सूचना नहीं दी है. 

क्या कदम उठाएगी यूट्यूब?

कार्रवाई की जानकारी देते हुए यूट्यूब ने कहा कि वह शुरुआत में भ्रामक टाइटल और थंबनेल वाले कंटेट को हटा देगी. हालांकि, पहली बार में क्रिएटर के खिलाफ स्ट्राइक नहीं लगाई जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि क्रिएटर्स को नया नियम समझने का समय मिल जाए. 
हालांकि, यूट्यूब ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि ब्रेकिंग न्यूज और करंट इवेंट्स कवर वाले वीडियो के दायरे में किस-किस प्रकार के वीडियो गिने जाएंगे. ना ही उसने इस बारे में कोई जानकारी दी है कि वह ऐसे वीडियो की पहचान कैसी करेगी. 

ये भी पढ़ें-

Smart TVs Under 20K: बड़ी स्क्रीन पर लें एंटरटेनमेंट का मजा, आज ही घर ले आएं ये टीवी



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon